लखनऊ | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को लखनऊ के सरोजनीनगर विधानसभा सीट के प्रत्याशी राजेश्वर सिंह के समर्थन में रोड शो किया। इस मौके पर सीएम योगी बोले कि यह चुनाव 80 बनाम 20 का बन चुका है।
उन्होंने कहा कि ये जोश और जुनून, ये जनता का हुजूम बता रहा है। इस बार उत्तर प्रदेश में फिर से कमल खिलने जा रहा है। यह रोड शो शाम पांच बजे तेलीबाग स्थित हनुमान मंदिर से शुरू होकर तेलीबाग में ही स्थित शनिदेव मंदिर पर खत्म हुआ।
मोदी लहर में पहली बार भाजपा के खाते में आई सरोजनीनगर विधानसभा को एक बार फिर भाजपा अपनी सीट बनाना चाहती है। इसीलिए इस बार इस सीट से पार्टी ने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट और ईडी के ज्वाइंट डायरेक्टर रहे राजेश्वर सिंह को उम्मीदवार बनाया है। मुकाबले में समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे अभिषेक मिश्रा को मैदान में उतारा है।