tag manger - उत्तर प्रदेश : जल-जीवन मिशन में राज्य पहले स्थान पर पहुंचा – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : जल-जीवन मिशन में राज्य पहले स्थान पर पहुंचा

यूपी की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में प्रदेश के हर घर में स्‍वच्‍छ पीने का पानी पहुंचाने के ल‍िए प्रत‍िबद्ध है। इसी क्रम में जल-जीवन मिशन में बड़ी छलांग लगा पहले स्थान पर पहुंच गया है। हर घर नल कनेक्शन देने में देश में राज्य में चार जिले सबसे आगे है। दिसंबर तक बुंदेलखंड में 90 प्रतिशत से अधिक नल कनेक्शन देने का काम तेजी से किया जा रहा है।

जल-जीवन मिशन में योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर देश में टाप पर है। दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है। वहीं एक महीने में 25 प्रतिशत कनेक्शन देकर कीर्तिमान बनाने में जो चार जिले शामिल हैं उनमें इन तीन के अलावा मिर्जापुर भी है।

देशभर के जिलों की रैंकिंग में यूपी ने शीर्ष पर रहने का कीर्तिमान बनाया है। जल जीवन मिशन की वेबसाइट पर नल का कनेक्शन देने के मामले में 6,89,990 अंक पाकर देश में सबसे आगे शाहजहांपुर है। यहां एक महीने में 28,419 नल के कनेक्शन दिए गए। बुलंदशहर ने 6,57,180 अंक से दूसरा और बरेली ने 6,19,114 अंक पाकर तीसरा स्थान प्राप्त किया है। बुलंदशहर में 21,260 नल कनेक्शन और बरेली में 22,222 नल कनेक्शन दिए गए।

योगी सरकार के प्रयासों से यूपी देश में नंबर एक पर है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल कनेक्शन देने में शाहजहांपुर देश में टाप पर है। वहीं दूसरे नंबर पर बुलंदशहर और तीसरे नंबर पर बरेली है। वहीं एक महीने में 25 प्रतिशत कनेक्शन देकर कीर्तिमान बनाने में जो चार जिले शामिल हैं उनमें इन तीन के अलावा मिर्जापुर भी है।

शुद्ध पेयजल के साथ-साथ सबसे अधिक महिलाओं को पानी जांच का प्रशिक्षण (एफटीके) की श्रेणी में शाहजहांपुर अव्वल है। इसने अक्टूबर में 933 महिलाओं को प्रशिक्षण दिया।

About

Check Also

उत्तर प्रदेश : इस्राइल की टिश्यू कल्चर से लखीमपुर-खीरी जिले में केला की खेती बढ़ी

उत्तर प्रदेश : इस्राइल की टिश्यू कल्चर से लखीमपुर-खीरी जिले में केला की खेती बढ़ी

अभी तक उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की चर्चा दो कारणों से होती रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *