बसपा सुप्रीमो मायावती ने स्मृति उपवन में आयोजित जनसभा में मायावती ने कहा कि फिर बीएसपी की सरकार बनाना जरूरी है|
यूपी के लोग अपना वोट कांग्रेस, बीजेपी और सपा को नहीं दें. वो सिर्फ बीएसपी के समर्थन में मतदान करें |मायावती ने कहा कि बीजेपी तानाशाहों की पार्टी है| कांग्रेस पार्टी ने बाबा साहब भीमराव आंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया| कांशीराम के देहांत के बाद कांग्रेस शासित किसी भी राज्य में अवकाश घोषित नहीं किया गया| कांग्रेस दलितों और पिछड़ों के वोट के लिए नाटक करती है | कांग्रेस की सच्चाई तो यह है पार्टी ने कभी भी दलितों और पिछड़ों के विकास को नहीं याद किया है|
चुनावी सभा में कांग्रेस, बीजेपी से लेकर सपा पर जोरदार हमला बोला| उन्होंने लोगों को अपने कार्यकाल में उत्तर प्रदेश के एक जिले का नाम संत रविदास नगर करने की भी याद दिलायी|
Check Also
जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत
राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …