हरियाणा व पंजाब की सीमा में शंभू-खनौरी बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के समर्थन में हरियाणा की खाप पंचायतों ने खुलकर साथ आ गई हैं। खापों ने सभी किसान संगठनों को एक मंच पर लेकर आने के लिए जहां अभियान शुरू कर दिया है, वहीं आगामी 29 दिसंबर को हिसार में महापंचायत करने का भी एलान किया है। इसी महापंचायत में आगामी रणनीति बनाई जाएगी और उसका एलान किया जाएगा।
हरियाणा की 102 खापों द्वारा बनाई गई 11 सदस्यों की कमेटी ने चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बैठक के बाद यह फैसला लिया। बैठक में उमेद सिंह सरपंच रिठाल, दहिया खाप के प्रधान जयपाल दहिया, सतरोल खाप के प्रतिनिधि सतीश चेयरमैन, कंडेला खाप के प्रतिनिधि ओम प्रकाश कंडेला,महम चौबीसी तपा प्रधान महावीर, माजरा खाप के प्रतिनिधि गुरविंद्र सिंह, फोगाट खाप दादरी के रविंद्र फौगाट, जगदीश तपा प्रधान, दलाल खाप से प्रधान सुरेंद्र दलाल समेत कई प्रतिनिधि मौजूद रहे।
आगामी 29 दिसंबर को हिसार के बास गांव में महापंचायत का ऐलान करते हुए खाप नेताओं ने कहा कि महापंचायत में सभी 102 खापों और किसान संगठनों को बुलाया जा रहा है। इसको सफल बनाने के लिए जनसंपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है। खाप प्रतिनिधियों ने कहा कि किसान नेता डल्लेवाल के साथ कुछ हुआ तो इसके लिए सरकार जिम्मेदार होगी। किसान शांतिपूर्वक तरीके से दिल्ली जाने के लिए तैयार हैं, इसलिए उनको आगे जाने दिया जाए।
मिली जानकारी अनुसार पंजाब हरियाणा की सीमा पर खनौरी बॉर्डर पर आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की हालत नाजुक बनी हुई है। अनशन के 24वें दिन गुरुवार दोपहर को डल्लेवाल बेहोश हो गए और उन्हें उल्टियां भी हुई। लगभग 10 मिनट तक वह बेसुध रहे। वह बाथरूम में नहाने गए थे, लौटते समय उन्हें चक्कर आ गया और बेहोश होकर गिर गए। उन्हें करीब 10 मिनट बाद होश आया।