चन्नी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि नरेश पुरी को सुजानपुर वासी भारी बहुमतों से जीताएं तथा नरेश पुरी को मंत्री बनाना उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि मैने सी.एम बनते ही 111 दिन की सरकार में बिजली बिल , पैट्रोल डीजल सस्ता करना, रेत बजरी सस्ती करने से सभी लंबित मुद्धों को केवल 111 दिनों मे ंहल किया है। जिससे पंजाब में न केवल माफिया पर नुकेल कसी गई है। बल्कि अमन चैन भी बहाल हुआ है।
Check Also
उत्तर प्रदेश : भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट का धरना, बोले- दस बीघा जमीन के बदले नौ बीघा का मिल रहा मुआवजा
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के पदाधिकारी व सदस्यों ने …