tag manger - गुजरात का मसाली बना भारत का पहला बॉर्डर सोलर ऊर्जा वाला गांव – KhalihanNews
Breaking News

गुजरात का मसाली बना भारत का पहला बॉर्डर सोलर ऊर्जा वाला गांव

गुजरात के बनासकांठा जिले का मसाली गांव देश का पहला सीमावर्ती सौर गांव बन गया है। गांव के 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं, जिससे हर घर को जरूरत से ज्यादा बिजली मिल रही है। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत यह परियोजना पूरी हुई है, जिससे यहां बिजली बिल की समस्या खत्म हो गई।

गुजरात के बनासकांठा जिले के सुईगाम तहसील में स्थित मसाली गांव देश का पहला सीमावर्ती सौर गांव बन गया है। करीब 800 की आबादी वाले इस गांव में 119 घरों पर सोलर रूफटॉप लगाए गए हैं। गांव पाकिस्तान सीमा से मात्र 40 किलोमीटर की दूरी पर मौजूद है।

इस परियोजना को पूरा करने के लिए 1 करोड़ 16 लाख रुपये खर्च किए गए, जिसमें पीएम सूर्यघर योजना के तहत 59.81 लाख रुपये की सब्सिडी, 20.52 लाख रुपये का सार्वजनिक योगदान और 35.67 लाख रुपये का सहयोग सीएसआर के तहत किया गया। गांव को अब 225.5 किलोवाट बिजली मिल रही है, जो हर घर की आवश्यकता से अधिक है।

गुजरात सरकार ने बताया कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत 1 किलोवाट से लेकर 3 किलोवाट से बड़े सिस्टम तक सब्सिडी प्रदान की जाती है। इस योजना का उद्देश्य देश में नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना और पर्यावरण की रक्षा करना है।।

मसाली गांव के सरपंच मगनीराम रावल ने बताया कि सोलर सिस्टम लगने के बाद गांव में बिजली की समस्या हमेशा के लिए खत्म हो गई है। अब ग्रामीणों को बिजली का बिल भरने की जरूरत नहीं है।

About khalihan news

Check Also

khalihannews.com

दुग्ध उत्पादन में उत्तर प्रदेश पहले और गुजरात चौथे स्थान पर, देश मे दुग्ध उत्पादन 230.58 मिलियन टन होने का अनुमान

गुजरात दूध उत्पादन में भी देश के टॉप 5 राज्यों में शामिल है। वार्षिक 172.80 …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *