भारत से दूध खरीदने के मामले में, अन्य सभी देशों में अमेरिका अव्वल है | यहां भारतीय दूध की खपत सबसे अधिक है | इस वजह से सबसे अधिक दूध की खरीद अमेरिका करता है | वाणिज्यिक जानकारी और सांख्यिकी महानिदेशालय के आंकड़ों के अनुसार सभी देशों में खरीदे जाने वाले दूध में अमेरिका अकेले 29.8 प्रतिशत की खरीदारी करता है |
भारत के दूध का निर्यात बहुत सारे देशों में किया जाता है | लेकिन सिर्फ ये 8 देश अकेले 75 प्रतिशत की खरीदारी करते हैं | सांख्यिकी विभाग के आंकड़ों के अनुसार वह 8 देश, अमेरिका, बांग्लादेश, संयुक्त अरब अमीरात, सऊदी अरब, बहरीन, मलेशिया, कतर और भूटान हैं |
भारत दुनिया का एकमात्र ऐसा देश है, जहां दूध का उत्पादन सबसे अधिक होता है | भारत का दूध अपनी क्वालिटी और गुणों के लिए अब दुनियाभर से मशहूर होता जा रहा है | क्योंकि भारत का उत्पादन होने वाले दूध में से 75 प्रतिशत दूध विदेशी देशों में निर्यात हो जाता है | दूध उत्पादन में भारत विश्व में अव्वल है | भारत के दूध की मांग अब तेजी से विदेशों में भी बढ़ने लगी है |khalihannews.com
भारतीय दूध की खरीदारी के मामले में अमेरिका जहां सबसे आगे है | तो वहीं उसके बाद दूसरे नंबर पर बंग्लादेश है, जो कुल 14.6 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है | इसके बाद संयुक्त अरब अमीरात है, जो 10.4 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है | चौथे नंबर पर सऊदी अरब है, जो 5.6 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है | पांचवें नंबर पर बहरीन है, जो 4.5 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है | इसके बाद मलेशिया है, जो 4.2 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है. सातवें पर कतर है, जो 4.0 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है और फिर भूटान है, जो 3.2 प्रतिशत दूध की खरीदारी करता है |