दिल्ली चुनाव में कुछ ही हफ्ते बाकी हैं। चुनाव में जीत के लिए कांग्रेस हरसंभव जोर लगा रही है। दिल्ली में विधानसभा की सभी 70 सीटों पर चुनाव होने हैं। मतदान पांच फरवरी को होगा और मतगणना आठ फरवरी को तय है।
पार्टी ने अपने दिग्गज नेताओं को पहले ही चुनावी मैदान में उतार दिया है। वहीं अब राहुल गांधी की चुनाव प्रचार में एंट्री होगी। राहुल गांधी 13 जनवरी को प्रचार अभियान में उतरेंगे और उत्तरपूर्वी दिल्ली के सीलमपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे।
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए एआईसीसी के दिल्ली प्रभारी काजी निजामुद्दीन ने कहा कि राहुल गांधी देश के लोगों की आवाज बनकर उभरे हैं। उन्होंने कहा कि जहां भी कोई मुद्दा हुआ, राहुल गांधी वहां पहुंचे और लोगों की आवाज उठाई।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता निजामुद्दीन ने कहा, ‘राहुल गांधी सोमवार शाम 5.30 बजे पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। इसमें बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और नेता भाग लेंगे।’
गौरतलब है कि दिल्ली में राहुल गांधी की यह पहली रैली होगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी राजधानी में दो कार्यक्रम कर चुके हैं और इस दौरान उन्होंने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और पार्टी की सरकार पर हमला बोला था।