tag manger - केंद्र सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- कुंभ के लिए हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर मेले के लिए कुछ भी नहीं – KhalihanNews
Breaking News

केंद्र सरकार पर भड़कीं ममता बनर्जी, कहा- कुंभ के लिए हजारों करोड़ लेकिन गंगासागर मेले के लिए कुछ भी नहीं

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर केंद्र सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र सरकार कुंभ मेले के लिए हजारों करोड़ रुपये खर्च करती है, लेकिन गंगासागर की तरफ देखती तक नहीं। गंगासागर के एक तरफ सुंदरवन है, एक तरफ जंगल है, एक तरफ समुद्र है, मंदिर है और श्रद्धालु हैं यह बहुत ही अद्भुत है। बता दें कि इस मेले के लिए तैयारियां जोरों पर है। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने सोमवार को गंगासागर द्वीप का दौरा भी किया है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर मुरीगंगा नदी पर पुल नहीं बनाने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मुरीगंगा नदी पर पुल बनाने का केंद्र सरकार ने वादा किया था लेकिन इसे पूरा नहीं किया गया। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने अब पुल बनाने के लिए टेंडर मंगाया है। इसके बाद काफी सुविधा हो जाएगी। इस पुल का निर्माण प्रदेश सरकार अपने खर्च पर करेगी।

ममता बनर्जी ने गंगासागर मेले को लेकर वहां के महंत से अपील की कि वह यूपी में दान भेजते हैं, ठीक है, लेकिन गंगासागर में भी पैसा खर्च करें ताकि गंगासागर का भी विकास हो सके। यदि दान का कुछ हिस्सा गंगासागर के लिए खर्च किया जाएगा तो क्षेत्रीय विकास में मददगार साबित होगा।

सुश्री बनर्जी ने केंद्र सरकार पर गंगासागर मेले की अनदेखी करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से कुंभ मेले के लिए करोड़ों खर्च किए जाते हैं, लेकिन गंगासागर के लिए कोई मदद नहीं दी जाती। सीएम ने कहा कि गंगासागर के विकास के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है। साथ ही ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार से इस ओर ध्यान देने की भी अपील की।

बता दें कि गंगासागर मेले में तीर्थयात्रियों की ड्रोन मदद करेगा। फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन, पानी और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तैनात किए जाएंगे। दरअसल, तीर्थयात्रियों को मुरीगंगा नदी पार करने के लिए परेशानी होती है, क्योकि कम बहाव के कारण घंटों फंसे रहते हैं। इस कारण प्रशासन को फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए पानी, भोजन और आवश्यक वस्तुएं पहुंचाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है। अब प्रशासन फंसे हुए तीर्थयात्रियों के लिए भोजन के पैकेट और अन्य वस्तुओं को गिराने के लिए विशेष ड्रोन तैनात करेगा।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के मछुआरों से अंतरराष्ट्रीय सीमाओं विशेषकर बांग्लादेश के साथ लगती सीमाओं के पास जाने से बचने की अपील की है।

About khalihan news

Check Also

पश्चिम बंगाल : सूबे के आलू किसान बंपर फसल के बावजूद कम कीमतों से परेशान

पश्चिम बंगाल में इस सीजन में आलू की बंपर पैदावार किसानों के लिए चिंता का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *