वाराणसी स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस के विमान से 2 टन 53 किलोग्राम सब्जी शारजाह और दुबई भेजी था चुकी है। अब मशहूर लंगड़ा आम पहली बार सूबे के चौथे पैक हाउस से शारजाह के लिए मेरा गया है। लंगड़ा आम को हाल ही में जीआई टैग दिया गया है।
वाराणसी में पूर्वांचल के किसानों की दुनिया के बाज़ारो में पहुंच के लिए आधुनिक मानक के अनुसार फल-तरकारी पैक हाउस बनाया गया है। मलिहाबाद (लखनऊ), सहारनपुर, अमरोहा के बाद सूबे में यह चौथा पैक हाउस है। शारजाह के लिए लंगडा आम के कंटेनर को एक गरिमामय समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर वाराणसी में करखियांव स्थित नवनिर्मित इंटीग्रेटेड पैक हाउस से लंगड़ा आम की पहली खेप सीधे शारजाह के लिए भेजी। कार्यक्रम में सूबे के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भी मौजूद थे। कार्यक्रम में एपीडा उत्तर प्रदेश और कॄषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।
समारोह में सूबे के कॄषि मंत्री श्री शाही ने कहा कि वाराणसी के इस पैक हाउस से पूर्वांचल की सब्जी व फल बिना खराब हुए विदेशों तक में सुगमता से उपलब्ध होगे । मुख्यमंत्री श्री योगी ने बाद में जगतपुर इंटर कॉलेज में एक जनसभा को भी संबोधित किया। इसी कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ. एसपी बघेल और भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहे।
नव स्थापित पैक हाउस के निर्माण पर 15.78 करोड़ रुपये की लागत से करीब 4,461 वर्ग फुट क्षेत्र में पैक हाउस बनाया गया है। इस पैक हाउस में इलाके के किसानों व उद्यमियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार की मांग के अनुसार उत्पाद तैयार करने का प्रशिक्षण भी दिया जायेगा।
PHOTO CREDIT – pixabay.com