tag manger - उत्तर प्रदेश : धान के साथ मछली बाजार का बड़ा केंद्र बनेगा चंदौली – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : धान के साथ मछली बाजार का बड़ा केंद्र बनेगा चंदौली

पूर्वांचल का धान का कटोरा कहे जाने वाले चंदौली जिले को अब मछली पालन का केंद्र बनाने की योजना पर काम शुरू कर दिया गया है। नेशनल हाईवे पर 1 एकड़ में 62 करोड़ की लागत से एक बड़ा केंद्र बनाया जाएगा। जिसमें एक ही छत के नीचे मत्स्य पालन से संबंधित ट्रेनिंग और मार्केटिंग के लिए पूरा तंत्र विकसित किया जाएगा।

चंदौली में बनने वाले इस केंद्र के स्थापित होने से जिले के साथ ही पूरे पूर्वांचल में मछली पालन और व्यवसाय का यह एक बड़ा केंद्र होगा। इस केंद्रीयकृत सेंटर के बनने से चंदौली समेत पूरे पूर्वांचल के मछली व्यवसाय में रोजगार के नए क्षेत्र का विस्तार होगा।

फिलहाल पूर्वांचल का मछली बाजार करीब 200 करोड़ का है। पूर्वांचल के मछली बाजार में अभी दक्षिण के आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और बंगाल से माल आता है।

योगी सरकार ने अब इस बाजार को दोगुना करने का लक्ष्य बनाया है। मत्स्य विभाग के उप निदशेक एनएस रहमानी ने बताया कि योगी सरकार के पूर्वांचल के मछली बाजार को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए चंदौली के मंडी समिति के परिसर में 1 एकड़ जमीन को चिह्नित कर लिया गया है। करीब 62 करोड़ में इस केंद्र का निर्माण कराया जाएगा। यह केंद्र केवल पूर्वांचल ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के मछली व्यवसाय का सबसे बड़ा केंद्र होगा। पूर्वांचल के मछली पालन करने वाले किसानों के लिए एक बड़े केंद्र के रूप में उन्हें ट्रेनिंग के साथ-साथ बाजार भी मुहैया कराया जाएगा।

इस केंद्र में एक ही छत के नीचे मछ्ली के होलसेल, रिटेल, सीड्स, चारा, दवाएं, मछली पालन से संबंधित उपकरण, ट्रेनिंग के साथ ट्रांसपोर्टेशन की भी सुविधा होगी। इस केंद्र में प्रदर्शनी हॉल भी होगा। जहां मछली पालन से जुड़ी हुई लेटेस्ट तकनीकी का प्रदर्शन भी होगा। इस प्रदर्शनी हॉल में मछली पालन करने वाले नई तकनीकी से रूबरू हो सकेंगे। तीन मंजिला इस भवन के तीसरी मंजिल पर पीपीपी मॉडल के आधार पर एक रेस्टोरेंट भी होगा। जहां देश-विदेश में बनने वाली अलग-अलग प्रकार की डिश का स्वाद भी चख सकेंगे।

एनएच-2 के किनारे बनने वाले इस केंद्र की लोकेशन का पूर्वांचल के मछली पालन करने वालों को बड़ा लाभ मिलेगा। इस केंद्र से दीन दयाल स्टेशन की दूरी महज चंद किमी की दूरी, वाराणसी मुख्यालय से 32 किमी, लाल बहादुर शास्त्री हवाई अड्डे से दूरी 35 किमी है। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग 2 पर ही वाराणसी के राजातालाब में कोल्ड स्टोरेज के होने से मछली को स्टोर करने से लेकर निर्यात के लिए साधन सुलभता से मिलेगा। कनेक्टिविटी का फायदा मछली उत्पादकों को मिलेगा। उनकी मछलियां समय से बाजार में पहुंचेंगी। इससे मछलियां खराब नही होंगी। अभी स्टोरेज और ट्रासपोर्ट की सहूलियत नहीं होने की वजह से करीब 20 फीसदी मछलियां खराब हो जाती हैं।
चंदौली के संभागीय आयुक्त दीपक अग्रवाल ने कहा कि यह देश में पहला अपनी तरह का केंद्र होगा|

About admin

Check Also

भोपाल की अत्याधुनिक गौशाला में गायों को भूसा, हरा चारा और पशु आहार कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ गाय के गोबर और मूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की व्यवस्था भी होगी, साथ ही जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित किया जाएगा। गौशाला में घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए एक विशेष चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर घायल गायों का भी उपचार हो सके।

मध्य प्रदेश : भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली बनेगी हाईटेक गौशाला, हर गाय का हेल्थ कार्ड

राजधानी भोपाल में 10000 गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौशाला बनाए जाने को मंजूरी मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *