पूर्वांचल की 54 विधानसभा सीटों के लिए आज से नामांकन शुरू हो गए नामजद की की आखिरी तारीख 17 फरवरी है और परसों की जांच 18 फरवरी को होगी इन सीटों पर नाम वापसी के बाद चुनावी स्थिति 21 फरवरी को साफ हो जाएगी 9 जिलों में 54 सीटों पर 7 और 10 मार्च को चुनाव होगा इन जिलों में वाराणसी चंदौली आजमगढ़ गाजीपुर जौनपुर भदोही मिर्जापुर और सोनभद्र है मिली जानकारी के मुताबिक 54 सीटों में से 11 सीटें अनुसूचित जाति की और 2 सीटें अनुसूचित अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित है सातवें चरण में होने वाले इन सीटों के मतदान के लिए दो करोड़ 500000 पद दाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
Check Also
भारत-नीदरलैंड्स कृषि साझेदारी: 2025 तक 25 उत्कृष्टता केंद्र स्थापित करने की योजना
लखनऊ में 15 से 18 नवम्बर तक नीदरलैंड्स को साझीदार देश का सम्मान देते हुए …