tag manger - वाराणसी में एशिया के सबसे बड़े टेंट कारोबारी के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक – KhalihanNews
Breaking News

वाराणसी में एशिया के सबसे बड़े टेंट कारोबारी के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान खाक

वाराणसी सबसे बड़े टेंट व्यवसायी लल्लू जी डेरा वाले के वाराणसी के पियरी स्थित गदाम में लगी विकराल आग ने लाखों का सामान जलाकर खाक कर दिया। अभी भी फायर सर्विस के कर्मी वेयर हाउस में पानी डालकर उसे ठंडा करने की कवायद कर रहे हैं। फायर ऑफिसर के अनुसार आग लगने का कारण पटाखा हो सकता है फिलहाल जांच की जा रही है।

बता दें कि इस गोदाम में लकड़ी का सामान और कपडे रखे थे जिस वजह से आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था और 3 बजे से लगी आग को 6 बजे सुबह के बाद काबू में लाया जा सका। मौके पर आधा दर्जन दमकल ने आग बुझाने में मशक्कत की वहीं मौके पर एसीपी दशाश्वमेध भी पुलिस फोर्स के साथ मौजूद रहे।

बड़ी आग की सूचना पर दर्जन भर गाड़ियां चेतगंज फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुईं। इधर एसीपी दशाश्वमेध भी भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और सबसे पहले इलाके की लाइट कटवाई और आस-पास के मकानों को खाली करवाया। इसके बाद फायर सर्विस ने आग बुझाना शुरू किया। आग इतनी विकराल थी की बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सामने की आग बुझी तो गोदाम के अंदर फायर फाइटर्स दाखिल हुए पर अंदर धुंए से उनका दम घुटन लगा। इसपर उन्हें आक्सीजन सिलेंडर लगाना पड़ा।

About

Check Also

रसीले आम को लेकर देश-विदेश के नामचीन विशेषज्ञ लखनऊ में करेंगे खास चर्चा

उत्तर भारत सहित उत्तर प्रदेश का आम और खास बने, इस बाबत 21 सितंबर को …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *