पश्चिम बंगाल में राशन घोटाले के मामले में गिरफ्तार राज्य सरकार में वन मंत्री ज्योतिप्रिय मलिक फिलहाल अभी अपने पद पर बने रहेंगे। जब तक मलिक पर लगाए गए आरोपों की पुष्टि नहीं हो जाती और उन्हें जेल से रिहा नहीं किया जाता तब तक उनका कामकाज वन राज्य मंत्री वीरभाहा हांसदा संभालेंगी।
राज्य सचिवालय में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नेतृत्व में हुई बैठक को लेकर पहले ऐसा माना जा रहा था कि इस बैठक के बाद ज्योतिप्रिय मलिक को उनके पद से हटाया जा सकता हैं।
सूत्रों का कहना हैं कि इस बैठक में मलिक को पद से हटाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई। हालांकि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बैठक के दौरान कहा कि ज्योतिप्रिय मलिक को फंसाया गया हैं, ईडी और सीबीआई, टीएमसी नेताओं को परेशान कर रही हैं।