हल्दी बोर्ड के गठन के बाद 2030 तक एक अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य – Khalihan News
Breaking News

हल्दी बोर्ड के गठन के बाद 2030 तक एक अरब डॉलर के निर्यात का लक्ष्य

राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड के गठन को मंजूरी दे दी। बोर्ड देश में हल्दी और इसके उत्पादों के विकास के साथ निर्यात बढ़ाने पर ध्यान देगा। हल्दी के स्वास्थ्य से जुड़े लाभ को को लेकर दुनियाभर में इसको लेकर काफी संभावनाएं और रुचि है।

केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी देते हुए केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने वर्ष 2030 तक हल्दी निर्यात को मौजूदा के 1,600 करोड़ रुपए से बढ़ाकर 8,400 करोड़ रुपए (एक अरब अमेरिकी डॉलर) करने की योजना बनाई है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तेलंगाना में एक समारोह में बोर्ड की स्थापना की घोषणा की थी और केंद्र ने बुधवार को प्रस्ताव को अधिसूचित कर दिया। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी ने कहा कि हल्दी के लिए बोर्ड स्थापित करने का फैसला तेलंगाना, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और कर्नाटक के किसानों की लंबे समय से जारी मांग को पूरा करता है। बोर्ड अनुसंधान और विकास को बढ़ावा देने, मूल्य संवर्धन से अधिक लाभ प्राप्त करने के लिये हल्दी उत्पादकों के क्षमता निर्माण और कौशल विकास में मदद करेगा।

वाणिज्य मंत्रालय ने बयान में कहा कि बोर्ड हल्दी की गुणवत्ता और खाद्य सुरक्षा मानकों तथा ऐसे मानकों के अनुपालन को भी बढ़ावा देगा। बयान के अनुसार, बोर्ड में केंद्र सरकार की तरफ से नियुक्त अध्यक्ष के अलावा आयुष मंत्रालय, औषधि विभाग, कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, वाणिज्य और उद्योग विभाग के साथ तीन राज्यों से प्रतिनिधि (बारी-बारी के आधार पर) होंगे। अनुसंधान में शामिल राष्ट्रीय/राज्य संस्थानों, चुनिंदा हल्दी किसानों और निर्यातकों के प्रतिनिधि भी बोर्ड में शामिल होंगे। बोर्ड के सचिव की नियुक्ति वाणिज्य विभाग करेगा।

भारत में दुनियाभर में हल्दी की जितनी खपत होती है भारत अकेले उसका 80 प्रतिशत उत्पादन करता है। हल्दी से कई तरह की औषधियां भी तैयार की जाती हैं। वही आजकल हल्दी का इस्तेमाल कई सौन्दर्य प्रसाधनों में भी किया जा रहा है। हल्दी की खेती करके किसान अच्छा मुनाफा भी कमा रहे हैं। वैसे तो यह भारत के हर राज्य में उगाई जाती है। लेकिन, हल्दी उत्पादन के मामले में तेलंगाना भारत के सभी राज्यों में अव्वल है. तेलंगाना सहित 6 राज्य ऐसे हैं, जहां भारत की कुल हल्दी उत्पादन का 80 प्रतिशत उत्पादन होता है। ऐसे में आइये जानते हैं कि तेलंगाना में हल्दी का कितना उत्पादन होता है।

तेलंगाना में 28 प्रतिशत ह
हल्दी उत्पादन के मामले में तेलंगाना देश का अव्वल राज्य है। यहां की जलवायु और मिट्टी हल्दी के उत्पादन के लिए अनुकूल है। इस वजह से सबसे अधिक हल्दी का उत्पादन तेलंगाना में होता है। राष्ट्रीय बागवानी बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार देश में कुल उत्पादित होने वाले हल्दी में से तेलंगाना में अकेले 28.09 प्रतिशत हल्दी का उत्पादन किया जाता है।

About

Check Also

इस बार के महाकुंभ में 20% पिछड़ी जातियों के नागा साधु

इस बार के महाकुंभ में 20% पिछड़ी जातियों के नागा साधु

भारतीय नागरिकों, नेताओं, नौकरशाहों, विदेशी नागरिकों, उद्योग और फिल्मी दुनिया से जुड़े चेहरों के अलावा …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *