tag manger - राजस्थान विधानसभा : केंद्र ने नहीं पूरी की मांग,डीएपी की किल्लत – KhalihanNews
Breaking News

राजस्थान विधानसभा : केंद्र ने नहीं पूरी की मांग,डीएपी की किल्लत

राजस्थान सरकार ने केंद्र पर डीएपी की आपूर्ति को लेकर एक बड़ा आरोप लगाया है| सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि केंद्र सरकार से डीएपी खाद की जितनी मांग की गई, उतनी डीएपी नहीं मिली| उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने केंद्र सरकार से करीब 32,000 मीट्रिक टन डीएपी खाद की मांग की थी| जबकि केंद्र से केवल 24,616 मीट्रिक टन ही प्राप्त हुआ है|

सहकारिता मंत्री प्रश्नकाल में विधायकों द्वारा इस संबंध में पूछे गये पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे| बता दें कि राजस्थान में अक्टूबर से दिसंबर 2021 तक खाद खासतौर पर डीएपी खाद की किल्लत थी| जिससे किसानों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था|

प्रदेश के सहकारिता मंत्री आंजना ने विधायक चंद्रकांता मेघवाल के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में बताया कि वर्ष 2021-22 में खरीफ सीजन में डीएपी की आंशिक कमी को छोड़कर कोटा एवं बूंदी जिले में मांग के अनुसार पर्याप्त मात्रा में उर्वरक उपलब्ध करवाये गये हैं| उन्होंने बताया कि डीएपी उर्वरक की आंशिक कमी को वैकल्पिक फास्फेटिक उर्वरक सिंगल सुपर फास्फेट की आपूर्ति एवं उपयोग को बढ़ावा देकर पूरा किया गया है|

बता दें कि गेहूं, सरसों की बुवाई के सीजन में राज्य सरकार लगातार केंद्र के संपर्क में थी, ताकि डीएपी की पर्याप्त आपूर्ति हो सके| राजस्थान देश का सबसे बड़ा सरसों उत्पादक प्रदेश है| इसलिए डीएपी की कमी से इसकी बुवाई प्रभावित हो रही थी| इसलिए विकल्प के तौर पर किसानों को सिंगल सुपर फास्फेट और यूरिया मिलाकर काम चलाने की सलाह दी गई| डीएपी की किल्लत का वह समय बीत चुका है लेकिन, सवाल अभी बना हुआ है|

About admin

Check Also

https://khalihannews.com/

जलवायु परिवर्तन के असर से 2050 से 20 फीसदी कम होगी धान की पैदावार

पेरिस ओलंपिक में जब भारत की महिला पहलवान जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *