मणिपुर में 82 दिन से लापता दो छात्रों के मर्डर की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. ये दोनों 6 जुलाई से लापता थे। तस्वीरों से लग रहा है कि इसे दोनों की हत्या के बाद क्लिक किया गया है। दोनों छात्रों की दो तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। पहली तस्वीर में दोनों घास के एक मैदान में बैठे नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में ऐसा प्रतीत हो रहा है, जैसै उनकी हत्या कर दी गई है। इस फोटो में उनके पीछे दो हथियारबंद लोग भी नजर आ हैं।
स्टूडेंट्स की पहचान 17 साल की लड़की हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के लड़के फिजाम हेमजीत के रूप में हुई है. सोशल मीडिया पर तस्वीरें आने के बाद मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने वारदात में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि सरकार जुलाई 2023 से लापता दो छात्रों के मर्डर की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने की बात सामने आई है। इस केस को पहले ही सीबीआई को सौंपा जा चुका है। images credit – google