कावेरी जल विवाद पर को लेकर आज बेंगलुरु में बंद बुलाया गया है। कुछ अन्य जिलों में भी किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। दरअसल ये बंद कर्नाटक से तमिलनाडु को छोडे़ जाने वाले पानी को लेकर किया गया है। बेंगलुरु और मांड्या में किसान बड़ी संख्या में सड़कों पर उतरे हैं।
एक ओर कुछ किसान संगठनों ने कावेरी मुद्दे पर मंगलवार को ‘बेंगलुरु बंद’ का आह्वान किया है। वहीं कन्नड़ कार्यकर्ता वाताल नागराज के नेतृत्व में ‘कन्नड़ ओक्कुटा’ के बैनर तले कई कन्नड़ संगठनों ने 29 सितंबर को राज्यव्यापी बंद का आह्वान किया है। सिद्धरमैया ने कहा कि हमने कावेरी जल प्रबंधन प्राधिकरण और विनियमन समिति के आदेशों के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। अदालत ने हमारी और तमिलनाडु की दलीलें खारिज कर दीं। images credit – google