tag manger - दिल्ली- सरकार आबोहवा को साफ रखने के लिए घर-घर पहुंचायेगी पेड़-पौधे – KhalihanNews
Breaking News

दिल्ली- सरकार आबोहवा को साफ रखने के लिए घर-घर पहुंचायेगी पेड़-पौधे

दिल्ली सरकार राजधानी में हरियाली की मात्रा बढ़ाने के लिए निवासियों के दरवाजे पर मुफ्त पौधे और गमले देगी | पौधों की प्रजातियों की पहचान करने के लिए एक टीम तैयार की जा रही है | पौधों की रोपाई के बाद जो पौधे मर जाते हैं उनकी जीवित रहने की दर को बढ़ाया जा सके | इसलिए मिट्टी और अन्य कारकों की जांच के लिए एक टीम बनाई जा रही है |

दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने और दिल्ली को हरा-भरा बनाने की कोशिश कर रही है ताकि दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके | इसी प्रयास में जुटी दिल्ली सरकार ने राजधानी में हरियाली बढ़ाने के लिए हर घर के दरवाजे पर मुफ्त पौधे और गमले देने की योजना बनाई है |

हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का हरित आवरण यानि ग्रीनरी के क्षेत्रफल में बढ़त देखी गई है | यह आंकड़ा 21.88 प्रतिशत से बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है | एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार हरियाली की मात्रा बढ़ाने के लिए शहरी खेती सहित अन्य तरीकों पर भी काम कर रही है | एक योजना के तहत वन विभाग और दिल्ली नगर निगम लोगों को उनके दरवाजे पर मुफ्त में पौधे और गमले उपलब्ध करायेगा |

आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में, प्रति वार्ड लगभग 10,000 आवास हैं | विभाग के अधिकारी वार्ड-वार सर्वेक्षण कर रहे हैं | लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किस प्रकार के पौधे चाहिए | दिल्ली-सरकार बालकनी- उद्यान के लिए भी योजना को अंतिम रूप दे चुकी है |

About admin

Check Also

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

देश के विभिन्न हिस्सों में पानी के संकट और लगातार बदलती आबोहवा के मद्देनजर सरकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *