दिल्ली सरकार राजधानी में हरियाली की मात्रा बढ़ाने के लिए निवासियों के दरवाजे पर मुफ्त पौधे और गमले देगी | पौधों की प्रजातियों की पहचान करने के लिए एक टीम तैयार की जा रही है | पौधों की रोपाई के बाद जो पौधे मर जाते हैं उनकी जीवित रहने की दर को बढ़ाया जा सके | इसलिए मिट्टी और अन्य कारकों की जांच के लिए एक टीम बनाई जा रही है |
दिल्ली सरकार प्रदूषण कम करने और दिल्ली को हरा-भरा बनाने की कोशिश कर रही है ताकि दिल्ली के बढ़ते प्रदूषण को रोका जा सके | इसी प्रयास में जुटी दिल्ली सरकार ने राजधानी में हरियाली बढ़ाने के लिए हर घर के दरवाजे पर मुफ्त पौधे और गमले देने की योजना बनाई है |
हाल ही की एक रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली का हरित आवरण यानि ग्रीनरी के क्षेत्रफल में बढ़त देखी गई है | यह आंकड़ा 21.88 प्रतिशत से बढ़कर 23.06 प्रतिशत हो गया है | एक रिपोर्ट के अनुसार सरकार हरियाली की मात्रा बढ़ाने के लिए शहरी खेती सहित अन्य तरीकों पर भी काम कर रही है | एक योजना के तहत वन विभाग और दिल्ली नगर निगम लोगों को उनके दरवाजे पर मुफ्त में पौधे और गमले उपलब्ध करायेगा |
आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में, प्रति वार्ड लगभग 10,000 आवास हैं | विभाग के अधिकारी वार्ड-वार सर्वेक्षण कर रहे हैं | लोगों से पूछा जा रहा है कि उन्हें किस प्रकार के पौधे चाहिए | दिल्ली-सरकार बालकनी- उद्यान के लिए भी योजना को अंतिम रूप दे चुकी है |