tag manger - दाल पर लगी पांच फीसदी जीएसटी तो बढ़ गए पशुचारे के भाव – KhalihanNews
Breaking News

दाल पर लगी पांच फीसदी जीएसटी तो बढ़ गए पशुचारे के भाव

केंद्र सरकार ने दाल पर 5 फ़ीसदी जीएसटी लगाने का फैसला किया है तो इससे पशु चारे के भाव बढ़ने लगे हैं| दाल बनाने की प्रक्रिया में इसके कई सह उत्पाद तैयार होते हैं जिसमे छिलका, खंडा और चूरा जैसी चीजें होती है|दालों के बाय प्रोडक्ट को पशु चारे के रूप में इस्तेमाल कर डेयरी इंडस्ट्री को बेच दिया जाता है| इसकी पौष्टिक वैल्यू अच्छी होने की वजह से पशु चारे बनाने वाली कंपनियां ऐसे पशु चारे में मिलाकर दूध उत्पादक किसानों को बेचती है| इससे पशुओं का स्वास्थ्य ठीक रहता है और दूध भी अच्छा निकलता है|

दालों की कीमत पर 5 फ़ीसदी जीएसटी लगने के बाद इन बायप्रोडक्ट की भी कीमत बढ़ गई है जिससे पशु चारा महंगा हो गया है|

दाल बनाने वाली कंपनियों ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अनुरोध किया है कि इस टैक्स को वापस लिया जाय|
दाल बनाने की प्रक्रिया में मिलों में कई बाय प्रोडक्ट निकलते हैं. इनमें प्रोडक्ट को प्रोसेस कर पशु चारे में मिलाया जाता है| पिछले महीने की शुरुआत में केंद्र सरकार ने दाल पर जीएसटी लगाया था|

ऑल इंडिया दाल मिल एसोसिएशन ने वित्त मंत्री ने मिलकर इस टैक्स को हटाने की मांग की है| एसोसिएशन के प्रेसिडेंट सुरेश अग्रवाल ने कहा, “दाल को तैयार करने की प्रक्रिया में जो बाय प्रोडक्ट निकलते हैं उनका उपयोग पशु चारा बनाने के लिए किया जाता है| पशु चारा देश में पशुपालक किसान इस्तेमाल करते हैं, जिनके लिए 5 फीसदी महंगाई बड़ी समस्या हो सकती है| इस हिसाब से दाल पर पांच फीसदी लगे इस टैक्स को वापस लिया जाना चाहिए|”

वित्त मंत्री ने कहा है कि वह इस मामले पर विचार करेंगी और जल्दी कोई फैसला लेंगी
| पशु चारे में काम आने वाली कई अन्य चीजों पर भी जीएसटी लगा दिया गया है. पिछले महीने 3 अगस्त को जारी एक सर्कुलर में सरकार ने कहा था कि ब्रेन, शार्प और अन्य बाय प्रोडक्ट पर भी 5 फीसदी जीएसटी लगाया जा रहा है, भले ही यह अनाज के फॉर्म में हो या ना हो|

About admin

Check Also

उत्तर प्रदेश : इस्राइल की टिश्यू कल्चर से लखीमपुर-खीरी जिले में केला की खेती बढ़ी

उत्तर प्रदेश : इस्राइल की टिश्यू कल्चर से लखीमपुर-खीरी जिले में केला की खेती बढ़ी

अभी तक उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खीरी जिले की चर्चा दो कारणों से होती रही …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *