tag manger - पंजाब में कंप्रेस्ड बायोगैस से होगा पराली का प्रबंधन, 21 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित – KhalihanNews
Breaking News

पंजाब में कंप्रेस्ड बायोगैस से होगा पराली का प्रबंधन, 21 सदस्यीय टास्क फोर्स गठित

पंजाब में खेती अवशेष पर आधारित सीबीजी प्लांट लगाने की अथाह संभावनाएं मौजूद हैं। 33.23 टन प्रति दिन की कुल क्षमता वाला एशिया का सबसे बड़ा सीबीजी प्लांट संगरूर में कार्यशील है और पेडा द्वारा 492.58 टन प्रति दिन की कुल क्षमता वाले 42 सीबीजी प्रोजेक्ट भी अलॉट किए गए हैं।

पंजाब के नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत मंत्री अमन अरोड़ा ने शुक्रवार को अधिकारियों को कंप्रेस्ड बायोगैस (सीबीजी) प्लांटों से पैदा होने वाली फरमेंटेड आर्गेनिक मैन्योर (जैविक खाद) के अलग उत्पाद के तौर पर टेस्टिंग और प्रयोग को उत्साहित करने के लिए संभावनाएं तलाशने और रूपरेखा तैयार करने के आदेश दिए। अमन अरोड़ा ने पंजाब भवन में खेती अवशेष पर आधारित सीबीजी प्रोजेक्टों से तैयार जैविक खाद की खरीद और ढुलाई संबंधी विधि विकसित करने और इस संबंधी विचार-विमर्श करने के लिए गठित 21 सदस्यीय टास्क फोर्स की पहली बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट पराली जलाने की समस्या का वैज्ञानिक ढंग से उपयुक्त हल है, क्योंकि ये प्लांट धान की पराली और अन्य खेती अवशेष से साफ-सुथरी ऊर्जा पैदा करते हैं और किसानों के लिए अतिरिक्त आमदन का स्रोत बन सकते हैं।

उन्होंने कहा कि सीबीजी प्लांट पराली जलाने की समस्या का वैज्ञानिक ढंग से उपयुक्त हल है, क्योंकि ये प्लांट धान की पराली और अन्य खेती अवशेष से साफ-सुथरी ऊर्जा पैदा करते हैं और किसानों के लिए अतिरिक्त आमदन का स्रोत बन सकते हैं।

अरोड़ा ने कहा कि हर साल 20 मिलियन टन धान की पराली का उत्पादन हो रहा है और पंजाब में खेती अवशेष पर आधारित सीबीजी प्लांट लगाने की अथाह संभावनाएं मौजूद हैं। 33.23 टन प्रति दिन की कुल क्षमता वाला एशिया का सबसे बड़ा सीबीजी प्लांट संगरूर में कार्यशील है और पेडा द्वारा 492.58 टन प्रति दिन की कुल क्षमता वाले 42 सीबीजी प्रोजेक्ट भी अलॉट किए गए हैं। इन सभी प्रोजेक्टों के कार्यशील होने से सालाना कम से कम 10 लाख टन जैविक खाद पैदा होने की उम्मीद है। इन प्रोजेक्टों से 15,000 कुशल व अकुशल व्यक्तियों के लिए रोजगार के मौके पैदा होंगे और इसके साथ-साथ राज्य में लगभग 2000 करोड़ रुपये का निवेश आने की उम्मीद है।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोत ए वेनू प्रसाद, पेडा के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुमित जारंगल, एसएसएस नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बायो एनर्जी कपूरथला, एनएफएल कृभको, इफको, आदि के प्रतिनिधि मौजूद रहे। मंत्री अमन अरोड़ा ने बीते कल संगरूर जिले के गांव भुटाल कलां में शुरू किए गए एशिया के सबसे बड़े सीबीजी प्लांट का दौरा भी किया।

About admin

Check Also

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

पंजाब में आम आदमी क्लीनिक के बदले नाम, केन्द्र सरकार से मिले 1250 करोड़ रुपए

केंद्र ने पंजाब को विशेष पूंजी सहायता के तहत 1250 करोड़ रुपये जारी किए हैं। …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *