tag manger - मध्य प्रदेश : अब 40 क्विंटल तक मूंग या उड़द बेच पाएंगे किसान – KhalihanNews
Breaking News

मध्य प्रदेश : अब 40 क्विंटल तक मूंग या उड़द बेच पाएंगे किसान

केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निर्देश पर मंत्रालय द्वारा मध्य प्रदेश में ग्रीष्मकालीन 2021-22 सीजन के दौरान मूल्य समर्थन योजना (पीएसएस) के तहत मूंग और उड़द की खरीद के लिए मौजूदा 25 क्विंटल की सीमा में छूट देते हुए इसे बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान प्रतिदिन कर दिया गया है|

गौरतलब है कि प्रदेश में मूंग और उड़द की खरीद की मात्रा को बढ़ाने की मांग की जा रही थी| क्योंकि फसल खरीद की सीमा सिर्फ 25 क्विंटल प्रति किसान ही थी. यानी एक किसान एमएसपी पर सिर्फ 25 क्विंटल तक ही अपनी उपज बेच सकता था| पर अब इस सीमा को बढ़ाकर 40 क्विटंल प्रति किसान कर दिया गया है. इससे किसान अधिक मात्रा में अपनी उपज बेच पाएंगे|

कृषि मंत्री मे केंद्रीय सचिव से की थी मुलाकात मूंग खरीद की मात्रा बढ़ाए जाने को लेकर मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने नई दिल्ली में केंद्रीय कृषि सचिव मनोज आहूजा से मुलाकात की थी| इस मुलाकात के बाद कृषि मंत्री कमल पटेल ने बताया था कि मूंग खरीदी की मात्रा को 25 क्विंटंल प्रति किसान से बढ़ाकर 40 क्विंटल प्रति किसान करने पर केंद्रीय सचिव ने सहमति जताई है|

इस साल मूंग खरीद का लक्ष्य यह माना जा रहा था कि अगर केंद्र सरकार की प्राइज सपोर्ट स्कीम की गाइडलाइन में संशोधन किया जाता है तो किसानों को इससे काफी राहत मिलेगी, क्योंकि उनकी बेचने की क्षमता बढ़ेगी और अधिक से अधिक उपज बेच पाएंगे| राज्य में इस बार 12 लाख हेक्टेयर जमीन में मूंग की खेती की गई थी| इसे देखते हुए बंपर उत्पादन की उम्मीद जताई गई थी| वहीं केंद्र सरकार ने इस साल दो लाख 40 हजार टन मूंग की खरीद करने का लक्ष्य रखा है|

सरकार की तरफ से मूंग की एमएसपी 7275 रुपए प्रति क्विंटल तय की गई है, लेकिन बाजार में भाव 4500 से 6000 हजार के बीच ही मिल रहा था. इससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा था|

मध्य प्रदेश कृषि विभाग के मुताबिक, इस बार राज्य में 12 लाख हेक्टेयर में किसानों ने मूंग की खेती की थी| सरकार को अनुमान है कि इस बार 15 लाख टन तक उत्पादन हो सकता है| हालांकि केंद्र सरकार ने इस बार मध्य प्रदेश से सिर्फ 2 लाख 40 हजार टन मूंग खरीद करने का लक्ष्य तय किया है|

About admin

Check Also

भोपाल की अत्याधुनिक गौशाला में गायों को भूसा, हरा चारा और पशु आहार कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ गाय के गोबर और मूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की व्यवस्था भी होगी, साथ ही जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित किया जाएगा। गौशाला में घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए एक विशेष चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर घायल गायों का भी उपचार हो सके।

मध्य प्रदेश : भोपाल में 10 हजार गायों की क्षमता वाली बनेगी हाईटेक गौशाला, हर गाय का हेल्थ कार्ड

राजधानी भोपाल में 10000 गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौशाला बनाए जाने को मंजूरी मिल …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *