tag manger - ‘पूसा’ के आँगन से निकली फल-सब्जियों की 6 नई किस्म , बढ़ेगी पैदावार – KhalihanNews
Breaking News

‘पूसा’ के आँगन से निकली फल-सब्जियों की 6 नई किस्म , बढ़ेगी पैदावार

बीज ही अच्छी खेती और किसानों की खुशहाली का आधार होता है| अगर बीज अच्छा हुआ तो खेतों में अच्छी फसल लहलहाने उठेगी| और अगर बीज खराब है तो सारी मेहनत चौपट| सरकार का भी जोर अच्छी किस्म के बीज तैयार करने और बीज वितरण पर रहता है| इसी क्रम में सरकार ने फलों और सब्जियों की 6 नई किस्मों का लोकार्पण किया है.

नई दिल्ली में भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के 60वें दीक्षांत समारोह में कृषि और किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने फलों और सब्जियों की 6 किस्मों को राष्ट्र को समर्पित किया| इन किस्मों में आम की दो किस्म पूसा लालिमा और पूसा श्रेष्ठ, बैगन की पूसा वैभव किस्म, पालक की पूसा विलायती किस्म, ककड़ी की पूसा गाइनोशियस ककड़ी हाइब्रिड-18 और पूसा गुलाब की पूसा-अल्पना किस्म शामिल हैं|

कृषि मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने भारत को टॉप 10 कृषि उत्पाद निर्यातक देशों में शामिल करावाया है| अब हमारा लक्ष्य भारत को टॉप 5 देशों में शामिल करना है| और यह लक्ष्य भी जल्द ही हासिल कर लिया जाएगा|

कृषि मंत्री ने कहा कि सरकार कृषि संस्थानों को ड्रोन की खरीद के लिए 100 प्रतिशत अनुदान दे रही है ताकि इस तकनीक को संस्थानों में पढ़ाया जा सके| कृषि स्नातक भी ड्रोन खरीद के लिए अनुदान सहायता प्राप्त करने के पात्र हैं|

About admin

Check Also

https://khalihannews.com/

जलवायु परिवर्तन के असर से 2050 से 20 फीसदी कम होगी धान की पैदावार

पेरिस ओलंपिक में जब भारत की महिला पहलवान जीतने के लिए संघर्ष कर रही थी, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *