tag manger - उत्तर प्रदेश : पांच साल में कीट रोग नियंत्रण के लिए 192 करोड़ की मंजूरी – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : पांच साल में कीट रोग नियंत्रण के लिए 192 करोड़ की मंजूरी

योगी सरकार की कैबिनेट बैठक फसलों की सुरक्षा और छोटे गोदाम बनाकर किसानों को राहत पहुंचाने पर मंथन किया गया | बैठक के बाद हुई प्रेसवार्ता में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी दीं। कृषि विभाग के 3 महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगी है। यूपी में हर साल खरपतवार की वजह से 15-20% नुकसान होता है।

फसली रोगों से 26% नुकसान होता है। 20% नुकसान कीटों से, 7% नुकसान भंडारण से, 6%चूहों से और 8% नुकसान अन्य कारणों से होती है। अगले 5 साल यानी 2026-27 तक इस नुकसान को कम किए जाने के लिए योजना को मंजूरी मिली है। इसके लिए 192 करोड़ का बजट रखा गया है। इस साल 34.17 करोड़ खर्च होंगे।

यूपी सरकार ने फैसला लिया है कि फसल को सुरक्षित करने के लिए 2, 3 और 5 क्विंटल की स्टोरेज बनाने लिए 50% तक अनुदान दिया जाएगा। 2027 तक इसके लिए 41.42 लाख रखे गए हैं।

इस योजना के तहत कीट एवं रोग के प्रकोप के सर्विलेंस सहभागी फसल निगरानी व निदान प्रणाली के साथ-साथ आईपीएम व कृषि रक्षा की नई तकनीकी की जानकारी के लिए कृषकों से लेकर खेती-किसानी से जुड़े लोगों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

साथ ही पर्यावरण संरक्षण तथा विषरहित खाद्यान्न उत्पादन के लिए बायोपेस्टीसाइट्स तथा बायोएजेन्ट्स 75 फीसदी अनुदान पर किसानों को दिए जाएंगे। साथ ही खरपतवार, कीट व रोग के नियंत्रण के लिए कृषि रक्षा रसायनों व यंत्रों पर किसानों को पचास प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा।

About admin

Check Also

कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

कृषि यंत्रों पर अनुदान दे रही योगी सरकार, 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकेंगे किसान

उत्तर प्रदेश-सरकार अन्नदाता किसानों के उत्थान के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है। पीएम मोदी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *