tag manger - मसूर की खेती से सेहत के साथ किसानों को मुनाफ़ा भी – KhalihanNews
Breaking News

मसूर की खेती से सेहत के साथ किसानों को मुनाफ़ा भी

ज्यादातर देशों में भारत से ही मसूर की दाल का निर्यात होता है| ऐसे में जरूरी है कि मसूर की उन्नत किस्मों का ही चुनाव करके बुवाई की जाये| कृषि विशेषज्ञों की मानें तो हर राज्य की मिट्टी के हिसाब से मसूर की कई उन्नत किस्में ईजाद की गई है|

मसूर की खेती के लिये बिहार की मिट्टी और जलवायु बेहतरीन रहती है| इस राज्य की आवोहवा के हिसाब से मसूर की पंत एल 406, पीएल 639, मल्लिका (के -75), एनडीएल 2, डब्ल्यूबीएल 58, एचयूएल 57, डब्ल्यूबीएल 77, अरुण (पीएल 777-12) आदि किस्मों की खेती करना लाभकारी साबित हो सकता है|

दलहनी फसलों की खेती के लिये मध्य प्रदेश एक बड़ा उत्पादक राज्य बनकर उबरा है| यहां के किसान हाड़ तोड़ मेहनत करके दलहनी फसलें उगा रहे हैं| इसकी मलाइका (K-75), आईपीएल-81 (नूरी), जेएल-3, आईपीएल-406, एल-4076, आईपीएल 316, डीपीएल 62 (शेरी) आदि किस्मों की बुवाई करके बंपर उपज हासिल कर सकते हैं|

उत्तर भारत में मसूर की खेती के लिये पीएल-639, मलिका (K-75), एनडीएल-2, डीपीएल-62, आईपीएल-81, आईपीएल-316, एल-4076, एचयूएल-57, डीपीएल-15 आदि किस्में मिट्टी और जलवायु के अनुरूप बेहतर उत्पादन देती हैं| इनकी बुवाई से पहले ठीक प्रकार बीजोपचार और खेत में जल निकासी का प्रबंधन कर लेना चाहिये|

देवभूमि उत्तराखंड के लिये भी कृषि वैज्ञानिकों ने मसूर की कई उन्नत किस्में ईजाद की हैं, जिसमें वीएल-103, वीएल-507, वीएल-129, वीएल-514, वीएल-133, पीएल-5, पीएल-6, आदि किस्में मौसम और मिट्टी केअनुरूप अच्छी उपज देती हैं|

हरियाणा और पंजाब के किसानों के लिये भी मसूर की खास किस्में मौजूद हैं, जिनमें पंत एल-4, डीपीएल-15 (प्रिया), सपना, एल-4147, डीपीएल-62 (शेरी), पंत एल-406, पंत एल-639 के साथ-साथ पीएल-639, एलएल-147, एलएच-84-8, एल-4147, आईपीएल-406, एलएल-931 और पीएल 7 किस्में मिट्टी और जलवायु में फिट बैठती हैं|

About admin

Check Also

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

एथेनॉल के ल‍िए मक्का की खेती बढ़ाने में जुटा भारत

देश के विभिन्न हिस्सों में पानी के संकट और लगातार बदलती आबोहवा के मद्देनजर सरकारों …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *