देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते नजर आ रहे हैं| पिछले 24 घंटे में देश में कोविड 19 के 2,541 नये मामले सामने आये हैं जबकि इसी दौरान 30 की मौत भी हुई है| जहां राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर एक हजार के पार आये हैं| वहीं महाराष्ट्र में भी संक्रमण तेजी से फैल रहा है| इधर कोरोना ने कर्नाटक में चिंता बढ़ा दी है| सीएम स्टालिन कलेक्टर्स की बैठक लेने वाले हैं| कर्नाटक में कोरोना के 60 नये मामले सामने आये हैं|
भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड 10 के 2,541 नये मामले सामने आए हैं| वहीं 1,862 लोग डिस्चार्ज किये गये हैं. इसी दौरान 30 लोग की कोरोना से मौत हुई| अब देश में कुल मामले 4,30,60,086 हो गये हैं जबकि सक्रिय मामले 16,522 हैं| कोरोना संक्रमण की वजह से अबतक देश में 5,22,223 लोगों की जान जा चुकी है|
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,083 नये मामले सामने आये और बीते 24 घंटे के दौरान महामारी से एक मरीज की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, संक्रमण की दर 4.48 प्रतिशत दर्ज की गई है| संक्रमण के नये मामलों के बाद दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 18,74,876 हो गई है| बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में बीते 24 घंटे के दौरान कोविड-19 से एक मरीज की मौत होने से मृतकों की संख्या 26,168 हो गई. इससे पहले, दिल्ली में शनिवार को कोविड-19 के 1,094 नए मामले सामने आए थे|
महाराष्ट्र में रविवार को कोविड-19 के 144 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 78,76,841 हो गयी, जबकि दो और रोगियों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 1,47,834 हो गई. राज्य के स्वास्थ्य विभाग की मानें तो दोनों ही रोगियों की मौत पुणे शहर में हुई| अधिकारी के मुताबिक राज्य में बीते 24 घंटे में 95 रोगी ठीक हुए, जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 77,28,091 हो गई है|
कर्नाटक में रविवार को कोविड-19 के 60 नये मामले सामने आए जिससे राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 39,46,934 हो गई| कर्नाटक राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में कहा कि लगभग एक महीने से मृतक संख्या 40,057 पर स्थिर है क्योंकि इस दौरान किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई| बुलेटिन के अनुसार, 63 लोगों को संक्रमणमुक्त होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई, जिससे अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 39,05,159 हो गई|
गुजरात में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 12 नये मामले सामने आये जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 12,24,245 हो गई|
स्वास्थ विभाग के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में किसी भी संक्रमित की मौत नहीं हुई है, लिहाज़ा मृतक संख्या 10,943 पर स्थिर है| दिन में 17 और मरीजों के संक्रमण से उबरने के बाद संक्रमणमुक्त होने वाले लोगों की संख्या 12,13,204 हो गई, जबकि राज्य में संक्रमण का इलाज करा रहे मरीज़ों की संख्या 98 है|