tag manger - उत्तर प्रदेश : अल्फांसो को टक्कर देने की तैयारी में लखनऊ का दशहरी व गोरखपुर का गौरजीत आम – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश : अल्फांसो को टक्कर देने की तैयारी में लखनऊ का दशहरी व गोरखपुर का गौरजीत आम

दशहरी आम यूपी की पहचान रहा है। उसकी क्वालिटी को और ठीक किया जा सकता है। अल्फांसो की टक्कर का गोरखपुर और बस्ती का गौरजीत आम की क्वालिटी को बढ़ाकर निर्यात के अवसर बढ़ाए जा सकते हैं।

राज्य सरकार ने अमरोहा और वाराणसी में 9.90- 9.90 करोड़ रुपये की लागत से मैंगो पैक हाउस का निर्माण कराया है । राज्य से 2000 कुंतल आम का निर्यात कोरोना काल मे भी हुआ है।

पूर्वांचल क्षेत्र के विकास में कृषि उत्पादक संगठनों की भूमिका की चर्चा करते हुए मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा -पूर्वी उत्तर प्रदेश में बागवानी की बहुत संभावना है| किसानों को सरकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाना चाहिए|

आम उत्तर प्रदेश की मुख्य बागवानी फसल है। प्रदेश में लगभग 40-45 लाख मै0टन आम उत्पादित होता है, जो देश के कुल उत्पादन का लगभग 83 प्रतिशत है। आम उत्पादन की दृष्टि से उत्तर प्रदेश के बाद आंध्र प्रदेश, बिहार एवं कर्नाटक आम उत्पादन करने वाले अग्रणी राज्य हैं।|

उत्तर प्रदेश में अमरोहा, सहारनपुर, मेरठ, वाराणसी, लखनऊ, उन्नाव, रायबरेली, सुल्तानपुर जनपद आम फल पट्टी क्षेत्र घोषित हैं, जहां पर दशहरी, लंगड़ा, लखनऊ सफेदा, चैंसा, बाम्बे ग्रीन रतौल, फजरी, रामकेला, गौरजीत, सिन्दूरी आदि किस्मों का उत्पादन किया जा रहा है।

मलिहाबाद फल पट्टी क्षेत्र के 26,400 हेक्टेयर क्षेत्रफल में दशहरी,लंगड़ा, लखनऊ सफेदा, चैंसा उत्पादित किया जा रहा है।

About admin

Check Also

https://khalihannews.com/

यूपी में 17749.25 मीट्रिक टन ज्वार की हो चुकी खरीद, 88.75 फीसदी से अधिक का लक्ष्य पूरा

योगी सरकार श्रीअन्न किसानों के साथ भी संबल बनकर खड़ी है। योगी सरकार के निर्देशन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *