tag manger - गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये – KhalihanNews
Breaking News

गेंदा के फूल की खेती से हर साल कमा सकते हैं 15 लाख रुपये

हर साल मामूली लागत लगाकर आप 15 लाख रुपये तक की मोटी कमाई कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास एक हेक्‍टेयर जमीन होनी चाहिए| आपने शादी, त्‍योहार समेत ज्‍यादातर शुभ मौकों पर गेंदे के फूलों का इस्‍तेमाल होते हुए देखा होगा| ये फूल सजावट में तो काम आता ही है|

इसमें विटामिन सी भी भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है|वहीं, इसके रस का इस्‍तेमाल त्‍वचा से जुड़ी कई समस्‍याओं के इलाज में भी काम आता है. वहीं, कई गंभीर रोगों की दवाएं बनाने में भी इसका इस्‍तेमाल होता है| ऐसे में गेंदे के फूल की खेती करना फायदे का सौदा साबित हो सकता है|

गेंदे के फूल के रस का इस्‍तेमाल दिल के रोग, कैंसर और स्ट्रोक को रोकने में मददगार साबित होता है| यही नहीं, इस फूल से इत्र और अगरबत्‍ती भी बनाई जाती है|

अगर आपके पास एक एकड़ खेती योग्‍य जमीन है तो आप हर साल 5-6 लाख रुपये की कमाई कर सकते हैं. एक एकड़ खेत में हर हफ्ते 3 क्विंटल तक फूल की पैदावार हो जाती है| खुले बाजार में इसके फूल की कीमत 70 रुपये प्रति किग्रा तक मिल जाती है यानी हर हफ्ते 20 हजार रुपये तक की आमदनी हो सकती है|

बता दें कि हर साल गेंदे के फूल की खेती तीन बार की जा सकती है| इसको एक बार लगाने के बाद दो साल तक फूल छांटे जा सकते हैं| सालभर में एक एकड़ खेती में करीब 1 लाख रुपये की लागत आती है|

एक हेक्टेयर खेत में गेंदे की खेती के लिए 1 किलो तक बीज की जरूरत पड़ती है| इस बीच से गेंदे के फूल की नर्सरी तैयार की जाती है|

इसके बाद गेंदे का पौधा 4 पत्तियों का होने पर रोपाई की जाती है. करीब 35-40 दिन में गेंदे में कली आने लगती है| अच्‍छी पैदावार के लिए बीच की पहली कली को करीब 2 इंच नीचे से तोड़ देना अच्‍छा माना जाता है| इससे गेंदे में एकसाथ कई कलियां आती हैं| पहले सर्दियों के मौसम में गेंदे के फूल की पैदावार लेना मुश्किल होता था, लेकिन अब बागवानी विभाग बेमौसम पैदावार लेने में किसानों की मदद करता है|

गेंदे के फूल को पाले और मवेशियों से बचाना पड़ता है| गेंदा फूल की प्रमुख किस्में बोलेरो, ब्राउन स्काउट, गोल्डन, बटरस्कॉच, स्टार ऑफ इंडिया, येलो क्राउन, रेड हेट, बटरवाल और गोल्डन जेम हैं| इनके बीज पुणे व कोलकाता में आसानी से मिल जाते हैं|

कुछ किसान एक साल साल में गेंदे की चार फसलें तक ले रहे हैं| ऐसे किसान साल में चार बार बीज डालते हैं. आमतौर पर गेंदे के पौधे रोपाई के 40 दिन के भीतर फूल देना शुरू कर देते हैं| इन फूलों को अच्छी तरह विकसित होने के बाद ही पौधे से तोड़ना चाहिए| गेंदे के फूलों को सुबह या शाम के समय ही तोड़ना चाहिए|

About admin

Check Also

महिला समूहों से जुड़ेंगी उत्तर प्रदेश की गोशालाएं

महिला समूहों से जुड़ेंगी उत्तर प्रदेश की गोशालाएं

उत्तर प्रदेश के पशुधन विकास मंत्री धर्मपाल सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *