tag manger - भारत से बढ़ा अमरूद का निर्यात – KhalihanNews
Breaking News

भारत से बढ़ा अमरूद का निर्यात

वाणिज्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, भारत से ताजे फलों के निर्यात में भी उल्लेखनीय वृद्धि हुई है|

वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को कहा कि अप्रैल-जनवरी 2021-22 में अमरूद का निर्यात बढ़कर 20.9 लाख अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-जनवरी 2013-14 में 5.8 लाख अमेरिकी डॉलर था।

ताजे फलों के प्रमुख निर्यात स्थलों में बांग्लादेश, नीदरलैंड, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), ब्रिटेन, नेपाल, ईरान, रूस, सऊदी अरब, ओमान और कतर शामिल हैं|

समस्‍त ताजे खाद्य पदार्थों की श्रेणी में सर्वाधिक निर्यात ताजे अंगूर का होता है. वर्ष 2020-21 के दौरान ताजे अंगूर का निर्यात कुल मिलाकर 314 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ| अन्य ताजे फलों का निर्यात 302 मिलियन अमेरिकी डॉलर, ताजे आम का निर्यात 36 मिलियन अमेरिकी डॉलर और अन्य (पान के पत्ते और मेवा) का निर्यात 19 मिलियन अमेरिकी डॉलर का हुआ| वर्ष 2020-21 के दौरान भारत से ताजे फलों के कुल निर्यात में ताजे अंगूर और अन्य ताजे फलों की हिस्सेदारी 92 प्रतिशत थी|

वर्ष 2020-21 के दौरान भारत से ताजे फलों का निर्यात प्रमुख रूप से बांग्लादेश (126.6 मिलियन अमेरिकी डॉलर), नीदरलैंड (117.56 मिलियन अमेरिकी डॉलर), संयुक्त अरब अमीरात (100.68 मिलियन अमेरिकी डॉलर), ब्रिटेन (44.37 मिलियन अमेरिकी डॉलर), नेपाल (33.15 मिलियन अमेरिकी डॉलर), ईरान (32.54 मिलियन अमेरिकी डॉलर), रूस (32.32 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सऊदी अरब (24.79 मिलियन अमेरिकी डॉलर), ओमान (22.31 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और कतर (16.58 मिलियन अमेरिकी डॉलर) को किया गया| वर्ष 2020-21 में भारत से ताजे फलों के निर्यात में शीर्ष दस देशों की हिस्सेदारी 82 प्रतिशत रही है|

दही और पनीर के निर्यात में भी उल्लेखनीय बढ़ोतरी बयान के मुताबिक दही और पनीर का निर्यात भी अप्रैल-जनवरी 2021-22 में बढ़कर तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर हो गया, जो अप्रैल-जनवरी 2013-14 में एक करोड़ डॉलर था. डेयरी उत्पादों के प्रमुख निर्यात स्थलों में यूएई, बांग्लादेश, अमेरिका, भूटान, सिंगापुर, सऊदी अरब, मलेशिया, कतर, ओमान और इंडोनेशिया शामिल हैं.

पिछले पांच वर्षों से डेयरी निर्यात 10.5 प्रतिशत की चक्रवृद्धि वार्षिक वृद्धि दर से बढ़ रहा है. वर्ष 2021-22 (अप्रैल-नवंबर) में भारत से 181.75 मिलियन अमेरिकी डॉलर मूल्य के डेयरी उत्पादों का निर्यात किया गया और चालू वित्त वर्ष में यह पिछले वर्ष के कुल निर्यात मूल्य को पार कर जाने की प्रबल संभावना है.

वर्ष 2020-21 में भारत से डेयरी उत्पादों का निर्यात प्रमुख रूप से यूएई (39.34 मिलियन अमेरिकी डॉलर), बांग्लादेश (24.13 मिलियन अमेरिकी डॉलर), अमेरिका (22.8 मिलियन अमेरिकी डॉलर), भूटान (22.52 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सिंगापुर (15.27 मिलियन अमेरिकी डॉलर), सऊदी अरब (11.47 मिलियन अमेरिकी डॉलर), मलेशिया (8.67 मिलियन अमेरिकी डॉलर), कतर (8.49 मिलियन अमेरिकी डॉलर), ओमान (7.46 मिलियन अमेरिकी डॉलर) और इंडोनेशिया (1.06 मिलियन अमेरिकी डॉलर) का किया गया. 2020-21 में भारत से डेयरी निर्यात में शीर्ष दस देशों की हिस्सेदारी 61 प्रतिशत से भी अधिक रही है.

About admin

Check Also

कम समय और कम पानी से तैयार होने वाली धान की ज्यादा पैदावार वाली किस्में

सिंचाई के लिए पानी का संकट ज्यादातर सूबों में हैं। सभी सरकारों का प्रयास ऐसी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *