tag manger - देश में 24 घंटे में 20 हजार आते ज्यादा केस, 325 मौतें – KhalihanNews
Breaking News

देश में 24 घंटे में 20 हजार आते ज्यादा केस, 325 मौतें

अब तक देश में 4.28 करोड़ लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं, 5.11 लाख लोगों ने अपनी जान गंवाई है।

दिल्ली एम्स के निदेशक डॉ रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि देश में वैक्सीनेशन ड्राइव ने कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को कम किया है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के एक लाइव कार्यक्रम के दौरान डॉ गुलेरिया ने कहा कि भारत का वैक्सीनेशन मॉडल विश्व के लिए रोल मॉडल है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक क्षमता की वजह से वैक्सीनेशन का उत्पादन व वितरण सही तरीके से हो पाया।

उत्तर प्रदेश में 24 घंटे में 5 की मौत, 842 नए केस

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 5 और मरीजों की मौत हो गई तथा 842 नए संक्रमित पाए गए हैं। सरकारी बयान के अनुसार राज्य में अब तक कुल 20.63 लाख लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इस दौरान 23,424 लोगों की मौत हो चुकी है।

केरल में 24 घंटे में कोरोना से 61 लोगों की मौत हो गई है और 7780 नए केस मिले हैं। शुक्रवार को राज्य में 8655 केस सामने आए थे। इस दौरान 126 मरीजों की जान चली गई थी। केरल में कोरोना से अब तक 63,529 लोगों की मौत हो चुकी है।

महाराष्ट्र में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की जान गई है और 2,068 नए केस मिले। राज्य में कोरोना से लगातार मौत के आंकड़ों में कमी दर्ज की जा रही है। शुक्रवार को महाराष्ट्र में 40 लोगों की मौत हो गई थी, वहीं इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को 41 मरीजों की जान चली गई थी।

मध्य प्रदेश मे संक्रमण के 888 नए मामले, मौतें कमी
मध्य प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 888 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,32,477 हो गई। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा प्रदेश में कोरोना से दो लोगों की मौत हुई है। इसे मिलाकर राज्य में अब तक कुल 10,711 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।

दिल्ली में कोरोना से 4 मरीजों की पिछले 24 घंटे में मौत हो चुकी है। इस दौरान 607 नए केस भी सामने आए हैं। राजधानी दिल्ली में लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी जा रही है। दिल्ली में 739 नए केस सामने आए और 5 मरीजों की जान चली गई थी।

राजस्थान में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 1233 नए केस सामने आए हैं। इस दौरान 6 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक कुल 9507 मरीजों की जान चली गई है। राजस्थान में कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 12,200 है। वहीं कुल मरीजों की संख्या 12.72 लाख पर पहुंच गई है।

गुजरात में कोरोना से पिछले 24 घंटे में 10 मरीजों की मौत हो गई और 617 नए केस मिले। राज्य में 12.19 लाख केस अब तक सामने आ चुके हैं। गुजरात में शुक्रवार को कोरोना से 13 मरीजों की जान गई थी, जबकि संक्रमण के 870 नए मामले आए है|

About admin

Check Also

देश के सभी जिलों में स्थापित होंगे सहकारी बैंक

केन्द्र सरकार ने केंद्र ने देश के प्रत्येक जिले में एक सहकारी बैंक और एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *