सड़क परिवहन मंत्रालय ने बाइक पर छोटे बच्चों के लिए भी हेलमेट जरूरी कर दिया है| मंत्रालय ने इसको लेकर एक नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है| इसके अनुसार नए नियम 15 फरवरी 2023 से लागू होंगे|
मंत्रालय के अनुसार, दोपहिया वाहन पर अगर 4 साल से छोटा कोई बच्चा सवार है, तो उसे क्रैश हेलमेट पहनना जरूरी है| इसके साथ ही रोड सेफ्टी को लेकर कुछ और भी नियम लागू किए जा रहे हैं| बच्चों को हेलमेट के साथ ही हार्नेस बेल्ट का उपयोग करना होगा ताकि बच्चा पीछे से गिरे नहीं|
यह बेल्ट वाटर प्रूफ होनी चाहिए| साथ ही उसमें 30 किलो के भार को सहने को क्षमता होनी चाहिए| इस हार्नेस की मदद से बच्चे की सुरक्षा को ध्यान में रख कर बेल्ट की तरह बच्चे से बांधा जाता है| वहीं, वाहन की स्पीड सिर्फ 40 किमी प्रति घंटे तक सीमित रहेगी|