राजस्थान का श्रीगंगानगर और पंजाब का अबोहर इलाका रसीले किन्नू फल के उत्पादन में अव्वल है। इस साल किन्नू की बंपर पैदावार हुई है। पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश को भारत के इन इलाकों से भेजें जाने वाले किन्नू की सप्लाई न होने से स्थानीय कारोबारी भारतीय बाजार की मांग पर निर्भर हैं।
राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में इस साल जिले में इस साल तीन लाख 80 हजार मीट्रिक टन किन्नू उत्पादन का अनुमान है। तीन साल पहले श्रीगंगानगर से किन्नू स्पेशल ट्रेन से से किन्नू बांग्लादेश निर्यात किया गया था जबकि इस बार किन्नू व्यापारियों के लिए बड़ा संकट खड़ा हो चुका है। पंजाब का अबोहर और श्रीगंगानगर की सीमा नजदीक है। दोनों ही इलाके देश में सबसे ज्यादा किन्नू फल पैदा करने वाले किसानों के हैं।
राजस्थान में सबसे ज्यादा किन्नू की बागवानी श्रीगंगानगर जिले में होती है। जिले में किन्नू की बागवानी 10 हजार 238 हैक्टेयर में है और इस बार तीन लाख 80 हजार मीट्रिक टन किन्नू का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि पिछले वर्ष 95 हजार मीट्रिक टन ही किन्नू का उत्पादन हुआ था।
इस साल अभी तक बांग्लादेश में किन्नू निर्यात करना मुश्किल है। किन्नू व्यापारियों ने बताया कि इस बार बांग्लादेश में किन्नू की इम्पोर्ट ड्यूटी 87 रुपए प्रति किलोग्राम है। जब तीन साल पहले श्रीगंगानगर से 15 बोगी में 345 मीट्रिक किन्नू बांग्लादेश भेजा था तब इम्पोर्ट ड्यूटी 35 रुपए प्रति किलोग्राम थी। श्रीगंगानगर और पड़ोसी राज्य पंजाब के अबोहर क्षेत्र के बागों में इस बार 25 हजार हैक्टेयर में किन्नू की बागवानी है। किन्नू उत्पादक किसान विजय यादव का कहा है कि बाग से किन्नू का औसत भाव 10 से साढ़े दस रुपए प्रति किलोग्राम तक सौदा हो रहा है।
श्रीगंगानगर और पंजाब के अबोहर सहित अन्य क्षेत्र में इस बार किन्नू का बंपर उत्पादन है। बांग्लादेश में किन्नू निर्यात करवाने में इस बार काफी दिक्कत आ रही है। वहां पर किन्नू निर्यात करने के लिए प्रति किलोग्राम 87 रुपए इम्पोर्ट ड्यूटी ली जा रही है जबकि श्रीगंगानगर में किन्नू का औसत भाव 10 रुपए प्रति किलोग्राम तक चल रहा है।
भारत के दक्षिणी राज्यों के अलावा नेपाल के लोगों को भी श्रीगंगानगरी किन्नू का स्वाद भाता है। तमिलनाडु के कोयंबटूर, मदुरै, केरला के विभिन्न शहरों, आंधप्रद्रेश के हैदराबाद, विजयवाड़ा, महाराष्ट्र के मुंबई, नासिक, उत्तर प्रदेश के मेरठ, लखनऊ, कर्नाटक के बेंगलूरु, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, बड़ौदा, मध्यप्रदेश के इंदौर और भोपाल में श्रीगंगानगरी किन्नू की सप्लाई होती है। इन मंडियों से अन्य शहरों में किन्नू भेजा जाता है।