tag manger - कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर कसाईबाड़ा व नई बस्ती क्षेत्र में बृजेश पाठक-अपर्णा यादव ने किया जनसंपर्क। – KhalihanNews
Breaking News

कैंट विधानसभा क्षेत्र के सदर कसाईबाड़ा व नई बस्ती क्षेत्र में बृजेश पाठक-अपर्णा यादव ने किया जनसंपर्क।

सदर कसाईबाड़ा में की जनसभा,कहा जो सुविधाएँ मोदी तथा योगी सरकारों ने दी वह सबतक पहुँची,हिंदू मुस्लिम सब हमारा परिवार- ब्रजेश पाठक।

आज उत्तर प्रदेश के क़ानून मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी  ब्रजेश पाठक  ने कसाइबाडे नयी बस्ती सदर में जनसभा को सम्बोधित किया।इस जनसभा का आयोजन सुमित कुमार ने किया,यह जानकारी कैंट विधानसभा के मीडिया प्रभारी सतवीर सिंह राजू ने दी।

जनसभा में भाजपा नेता व स्टार प्रचारक अपर्णा यादव व नम्रता पाठक भी मौजूद रही। श्री पाठक व श्रीमती अपर्णा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए सैयुक्त रूप से बताया की उत्तर प्रदेश को भय, भ्रष्टाचार, गुंडाराज मुक्त कर प्रदेश में विकास की धारा प्रवाहित कर उत्तम प्रदेश बनाने वाली भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में समर्थन कर प्रचंड बहुमत से विजयी बनायें तथा हमें पुनः सेवा करने का मौक़ा दें।जनता के लिए भारतीय जनता पार्टी ने हर छेत्र में काम करा है और जो बचा हुआ कार्य है वह भी सरकार बन्ने के बाद जल्द ही पूरा किया जाएगा।उन्होंने मुस्लिम समुदाय से अनुरोध किया है की हमने सदेव सभी की मदद की है,और आगे भी करते रेहेंगे।

नम्रता पाठक ने बताया की मध्य छेत्र में जब श्री पाठक विधायक थे तो उस छेत्र में मुसलिम भाई , बहनें ज़्यादा हैं,हमारे लिए हिंदू मुसलमान सब बराबर हैं और सभी सम्मांनित हैं।हमारे लिए सब बराबर हैं और उस छेत्र में भी हमने सभी का काम बराबरी से किया है और मैं आपसे भी सेवा का अवसर माँग रही हूँ,कमल पर मोहर लगाकर भारतीय जनता पार्टी को भारी बहुमत से जिताएँ।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से नानक चंद लखमानी,अभिजात मिश्रा,सतवीर सिंह राजू,रूपा देवी,संजय दयाल,संजय अवस्थी,राहुल गुप्ता,अंकुर अग्रवाल,अजीत कुमार,राजू अग्रवाल,ऐम पी दीक्षित,रीना सिंघानिया,विकास धानुक,सुनील वेश,अज़ीम सिद्दीक़ी,आदि मुख्य रूप से थे।

आज के अन्य कार्यक्रम इस प्रकार हैं- आवास पर पूर्व सैनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रदेश में फिरसे भारतीय जनता पार्टी को अवसर देने का अहवाहन किया।

मोती नगर में गोरे गुलाटी जी के आवास पर विभिन्न सम्मन्नित गणमान्यजनो के साथ बैठक की।
ईको गार्डेन ढाल गीतपल्ली में आयोजित बैठक को सम्बोधित किया।
सदर बाज़ार शिवमंदिर मैदान,रामदास हाते में बैठक कर जनसम्पर्क किया।
नोबेल पब्लिक स्कूल सरदारी खेड़ा, आलमबाग, निकट सेंट्रल पार्क में आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए।

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *