tag manger - घोषणापत्र की मार्फत शिरोमणि अकाली दल दोआबा में अपनी मजबूती के लिए लड़ेगी। – KhalihanNews
Breaking News

घोषणापत्र की मार्फत शिरोमणि अकाली दल दोआबा में अपनी मजबूती के लिए लड़ेगी।

पंजाब में 20 फरवरी को चुनाव होने हैं | मैदान में शिरोमणि अकाली दल एक बार फिर सत्ता में वापसी के लिए कांग्रेसी और आम आदमी पार्टी के साथ जूझ रही है | शिअद के साथ भारतीय जनता पार्टी दोआब क्षेत्र में बढ़त बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रही हैं। कांग्रेस और शिअद के बीच पंजाब की राजनीति की एकरसता को तोड़ने को आप को सूबे में बदलाव के नज़रिए से देखा जा रहा है।
राज्य की 117 सदस्यीय विधानसभा में चार जिलों जालंधर, होशियारपुर, नवांशहर और कपूरथला में फैले दोआब क्षेत्र में 23 विधानसभा सीटें हैं। बाकी सीटें मालवा (69 सीटें) और माझा (25) में हैं। राज्य में 2017 में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने दोआब में 15 सीटें जीती थीं, शिअद ने भाजपा के साथ गठबंधन में पांच सीटों पर जीत हासिल की थी और आप को सिर्फ दो सीटें मिली थीं।

दलित समुदाय के बीच अपनी स्थिति को और मजबूत करने के उद्देश्य से कांग्रेस नेतृत्व ने अपनी प्रदेश इकाई के प्रमुख और लोकप्रिय नेता नवजोत सिंह सिद्धू के मजबूत दावों के बावजूद चन्नी को मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित किया।

About admin

Check Also

जयपुर में एलपीजी टैंकर धमाका, दो बस, एक दर्जन ट्रक, कई कारें जलकर राख,150 लोग झुलसे, 10 किमी तक दहशत

राजस्थान में जयपुर -अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के पास आज सुबह करीब 5 बजे एक …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *