उत्तराखंड के हल्द्वानी में 38वें राष्ट्रीय खेलों का भव्य समापन हुआ. शहर के गोलापार के अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए इस समारोह में गृह मंत्री अमित शाह और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे। इस अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री ने टॉप 3 टीमों महाराष्ट्र, हरियाणा और सर्विसेज को सम्मानित किया। इस दौरान भारतीय ओलंपिक संघ की अध्यक्ष पीटी उषा ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के समापन का ऐलान किया।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तराखंड के चारों धामों के देवताओं को नमन करते हुए कहा,’मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हर जिले में खेल के बुनियादी ढांचे को सफलतापूर्वक विकसित किया है।. धामी के नेतृत्व में राष्ट्रीय खेल मानचित्र पर उत्तराखंड 25वें नंबर से सातवें स्थान पर पहुंच गया। यहां के विजयी एथलीट्स ने देवभूमि को खेलों की भूमि में बदल दिया है।’ गृह मंत्री ने उत्तराखंड के सभी विजयी एथलीट्स को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
उत्तराखंड की आयोजन समिति और खेल संस्थाओं की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा,’राष्ट्रीय खेलों के लिए बेहतरीन व्यवस्था करने वाले उत्तराखंड की देशभर में सराहना हुई है। भौगोलिक चुनौतियों के बावजूद सीएम धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड ने सफलतापूर्वक आयोजन किया। खेलों में हार-जीत गौण है, असली संदेश जीत का जज्बा और हार के बाद भी धैर्य बनाए रखना है।’ शाह ने उन खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया, जो इस बार पदक नहीं जीत पाए।
केंद्रीय गृह मंत्री ने आगे कहा,’सीएम धामी के नेतृत्व में 38वें राष्ट्रीय खेलों में पर्यावरण के अनुकूल चीजों को लागू किया गया। एथलीट्स के सम्मान में पेड़ लगाए गए और इस आयोजन के दौरान कई राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाए गए, जिससे अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत की सफलता की उम्मीदें बढ़ गई हैं। राष्ट्रीय खेलों की मशाल अब उत्तराखंड से मेघालय जाएगी, जहां सीएम कॉनराड संगमा खेलों में क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए पूर्वोत्तर राज्यों में खेल आयोजन की योजना बना रहे हैं।’
अमित शाह ने भारत में सकारात्मक खेल माहौल को बढ़ावा देने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। उन्होंने खेल के बुनियादी ढांचे को विकसित करने, कोचिंग प्रदान करने और पारदर्शी चयन प्रक्रिया सुनिश्चित करने में सरकार के प्रयासों पर प्रकाश डाला।’ गृह मंत्री ने कहा,’भारत की वैश्विक खेल प्रतिष्ठा बढ़ी है। भारत का खेल भविष्य उज्ज्वल है और नए रिकॉर्ड लगातार स्थापित किए जाएंगे। ‘फिट इंडिया’ और ‘खेलो इंडिया’ पहल के तहत, पीएम मोदी ने युवाओं को खेलों में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया है, उन्हें लचीलापन और दृढ़ संकल्प सिखाया है।’
शाह ने अपने संबोधन में 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए भारत की दावेदारी का जिक्र करते हुए कहा, मैं आज यह कह सकता हूं कि खेलों में भारत का भविष्य बहुत उज्ज्वल है। हम 2036 में ओलंपिक की मेजबानी के लिए तैयार हैं।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय खेलों की शुरुआत 28 जनवरी को हुई थी जिसमें सेना खेल संवर्धन बोर्ड (एसएससीबी) कुल 121 पदक (68 स्वर्ण, 26 रजत, 27 कांस्य) के साथ पिछले छह राष्ट्रीय खेल में पांचवीं बार पदक तालिका में शीर्ष पर रहा। महाराष्ट्र ने 198 (54 स्वर्ण, 71 रजत, 73 कांस्य) के साथ सेना से अधिक पदक जीते लेकिन कम स्वर्ण पदक जीतने के कारण वह दूसरे स्थान पर रहा। यहां तक कि हरियाणा को 153 (48 स्वर्ण, 47 रजत, 58 कांस्य) के साथ सेना से अधिक पदक मिले, लेकिन उसे तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। मेजबान उत्तराखंड 24 स्वर्ण, 35 रजत और 44 कांस्य सहित कुल 103 पदकों के साथ सातवें स्थान पर रहा।