लखनऊ | बसपा ने यूपी चुनाव के सातवें चरण के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। इस सूची में आजमगढ़, मऊ, जौनपुर, गाजीपुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, मिर्जापुर और सोनभद्र के प्रत्याशियों की सूची जारी की गई है |
दूसरी अोर विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण मे शांतिपूर्वक मतदान कराने के लिएसुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती
पोलिंग पार्टियां रविवार को पहुँच गयी है। जिन जिलों में चुनाव होने हैं उसमें सहारनपुर, बिजनौर, मुरादाबाद, संभल, अमरोहा, रामपुर, बदायूं, बरेली और शाहजहांपुर जिले शामिल हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए 800 कंपनी केंद्रीय अर्धसैनिक बल की तैनाती होगी।
आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद से अब तक 73.42 करोड़ रुपये बरामद किए जा चुके हैं। साथ ही 39.58 करोड़ रुपये की अवैध शराब व 36.47 करोड़ के मादक पदार्थ भी बरामद किए गए हैं। आचार संहिता उल्लंघन में अब तक 1231 एफआईआर भी दर्ज कराई गई है। वहीं, 8.64 लाख से ज्यादा असलहे जमा कराए गए हैं और 1799 लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।