केरल के कासरगोड में एक मंदिर उत्सव के दौरान हुए आतिशबाजी हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए. इनमें 8 की हालत गंभीर है। स्थानीय पुलिस के मुताबिक घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया. यह घटना अंजुत्तमबलम वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव के दौरान हुई। हादसा 28 और 29 अक्टूबर की दरम्यानी रात 12.30 बजे हुआ। पुलिस ने संदेह जताया कि वीरकावु मंदिर के पास आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने के बाद यह हादसा हुआ।
यह हदासा उस समय हुआ जब वीरकावु मंदिर में वार्षिक कलियाट्टम उत्सव मनाया जा रहा था। उत्सव के दौरान आतिशबाजी की जा रही थी। इसी दौरान आतिशबाजी स्टोरेज में आग लगने से धमाका हो गया।
ख़बरों के मुताबिक केरल के कासरगोड में एक मंदिर में उत्सव के दौरान हादसा हुआ है। आतिशबाजी के दौरान आग लग गई। हादसे में 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए। 8 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। घायलों को कासरगोड, कन्नूर और मंगलुरु के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।