महराजगंज, 25 अक्टूबर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महराजगंज में प्रदेश के पहले पीपीपी मॉडल (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) के मेडिकल कॉलेज का लोकार्पण करते हुए उत्तर प्रदेश में मेडिकल शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं में हो रहे बड़े बदलावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस साल प्रदेश को 17 नए मेडिकल कॉलेज मिलेंगे, जिससे एमबीबीएस की सीटें दोगुनी हो चुकी हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से उपेक्षित रहे तराई के जिलों को अब बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही हैं। महराजगंज को 940 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का तोहफा देते हुए उन्होंने कहा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में कभी सिर्फ एक बीआरडी मेडिकल कॉलेज था, जो अब गोरखपुर एम्स के साथ स्वस्थ प्रतिस्पर्धा कर रहा है।
यूपी में 64 जिलों में बने मेडिकल कॉलेज
सीएम योगी ने बताया कि 2017 से पहले यूपी में सिर्फ 18 मेडिकल कॉलेज थे, जबकि अब 64 जिलों में मेडिकल कॉलेज बनाए जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि मेडिकल कॉलेजों के खुलने से सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाएं ही नहीं मिलतीं, बल्कि रोजगार के भी कई अवसर बढ़ते हैं। इसके अलावा, मेडिकल कॉलेजों को अच्छी कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए भी सरकार प्रयासरत है।
इंसेफलाइटिस पर काबू पाने में मिली सफलता
मुख्यमंत्री ने पूर्वी यूपी में इन्सेफलाइटिस जैसी गंभीर बीमारी पर काबू पाने की बात कही। पहले, इस बीमारी से कई मासूम बच्चों की जान चली जाती थी, लेकिन अब इस पर काफी हद तक नियंत्रण पा लिया गया है। स्वास्थ्य और शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव करते हुए हर जनपद में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है।
आयुष्मान भारत योजना से 5.14 करोड़ लोग लाभान्वित
मुख्यमंत्री ने बताया कि यूपी में अब तक 5.14 करोड़ लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत गोल्डेन कार्ड जारी किए जा चुके हैं, जिससे गरीबों को 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है।
नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेज भी बन रहे
स्वास्थ्य सुविधाओं को और बेहतर बनाने के लिए नर्सिंग और पैरामेडिकल कॉलेजों का निर्माण भी युद्धस्तर पर हो रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में काबिल डॉक्टरों की कमी नहीं होगी, और नर्सिंग की पढ़ाई बेटियों के लिए भी जनपद स्तर पर उपलब्ध होगी।
यूपी बना देश के विकास का ग्रोथ इंजन
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की एक आर्थिक महाशक्ति बन रहा है। यूपी अब विकास का ग्रोथ इंजन बनकर उभर रहा है, जिसमें बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, और कनेक्टिविटी की सुविधाएं दी जा रही हैं।
मुख्यमंत्री योगी ने इस अवसर पर केएमसी मेडिकल कॉलेज के सहयोगियों और विभिन्न क्षेत्र के प्रतिष्ठित लोगों को सम्मानित किया और महराजगंज को उत्तम स्वास्थ्य सुविधाओं का केंद्र बनाने की प्रतिबद्धता दोहराई।