रूस अपने फ्लैग ऑपरेशन के बहाने से यूक्रेन पर कई और हमले कर सकता है। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका को जाहिर कर चुके हैं।
वहीं, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के सदस्यों ने यूक्रेन में जारी संकट के राजनयिक समाधान तलाशने की अपील की है। यहां तक कि रूस के उप विदेश मंत्री ने भी कहा कि सारे प्रयास राजनयिक समाधान तलाशने की दिशा में ही होने चाहिए, लेकिन उन्होंने अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन की उस अपील पर कोई जवाब नहीं दिया कि वह स्पष्ट कहें कि रूस यूक्रेन पर आक्रमण नहीं करेगा। सुरक्षा परिषद की सालाना बैठक रूस ने बुलाई थी और बैठक का मकसद मिंस्क समझौते को लागू कराना तथा पूर्वी यूक्रेन में शांति बहाल करना है।
यूक्रेन और रूस में तनाव और अधिक बढ़ गया है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रूसी समर्थित अलगाववादियों ने एक नर्सरी स्कूल पर गोले दागे जिसमें तीन लोग घायल हो गए है। यूरोप में सुरक्षा और सहयोग संगठन (ओएससीई) के अनुसार, गुरुवार सुबह डोनबास क्षेत्र में कई गोलाबारी की घटनाएं हुईं। यूक्रेन के स्टैनित्सिया लुहांस्का शहर पर हमले किए जिससे किंडरगार्टन/ नर्सरी स्कूल की एक दिवार में बड़ा सा छेद हो गया है।