भारतीय जनता पार्टी की संसद सदस्य के पंजाब और हरियाणा सहित देशभर के किसानों के आंदोलन को लेकर दिए गए बयान को लेकर आंदोलनरत किसानों को लेकर नाराज़गी बढ़ गई है। भारतीय जनता पार्टी इस मामले में पीछे हटती नज़र आ रही है। अक्टूबर महीने में हरियाणा में विधानसभा चुनाव तय हैं।
भारतीय जनता पार्टी सांसद कंगना रनौत के विवादित बयान के बीच कांग्रेस ने एक बड़ी घोषणा की है। कांग्रेस के सांसद और जनरल सेक्रेटरी रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि किसान आंदोलन के दौरान जिन किसानों ने अपनी जान गंवाई है, कांग्रेस की सरकार बनने पर उन 750 किसानों को शहीद का दर्जा दिया जाएगा और उनके परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाएगी। सुरजेवाला का यह बयान मंडी से बीजेपी सांसद कंगना रनौत के उस बयान के बाद आया है जिसमें उन्होंने किसानों पर आरोप लगाए और ‘टंगी हुई लाशें और बलात्कार’ का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अगर मौजूदा सरकार न होती तो किसान आंदोलन की वजह से देश में बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते। उनके इस बयान पर सियासी हलचल मच गई है। हालांकि बीजेपी ने कंगना के बयान से पल्ला झाड़ते हुए कहा कि उन्हें भविष्य में ऐसी बयानबाजी न करने की सख्त हिदायत दी गई है।
हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से चुनी गईं कंगना रनौत ने कहा कि अगर मोदी सरकार न होती तो देश में किसान आंदोलन से बांग्लादेश जैसे हालात बन जाते। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए कंगना ने आरोप लगाया कि तीन कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में ‘लाशें टंगी हुई देखी गईं और बलात्कार हो रहे थे’।कंगना रनौत ने किसान आंदोलन में विदेशी ताकतों के शामिल होने का भी आरोप लगाया। उन्होंने विरोध प्रदर्शन को विदेशी शक्तियों की साजिश बताया।