राजधानी दिल्ली के देहात में बवाना इलाके के दरियापुर कलां गांव में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत दिल्ली में 35 वें स्कूल का लोकार्पण किया। यह इलाका दिल्ली देहात में आता है। बवाना एक बड़ी आबादी वाला क्षेत्र है। बवाना में शिक्षा का प्रतिशत उल्लेखनीय है। अब नये स्कूल के साथ इस इलाके में यह दूसरा स्कूल है। इस मौके पर उप मुख्यमंत्री व राज्य के शिक्षामंत्री मनीष सिसोदिया का जिक्र करते हुए केजरीवाल भावुक हो गए।
बवाना के दरियापुर गांव में बनी इस स्कूल की शानदार बिल्डिंग में 50 क्लास रूम, 8 लैब्स, 2 लाइब्रेरी, ऑफिस, स्टाफ रूम और लिफ्ट समेत सभी आधुनिक सुविधाएं हैं।
इस अवसर पर शिक्षा मंत्री आतिशी, स्थानीय विधायक जय भगवान, शिक्षा सचिव अशोक कुमार, शिक्षा निदेशक हिमांशु गुप्ता समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
श्री केजरीवाल ने कहा – इस शानदार स्कूल में प्राइवेट स्कूल से नाम कटाकर बच्चे पढ़ने आते हैं। अब ये स्कूल भवाना में भी बन गया है। दूसरा यहां लड़कियों का स्कूल था, जिसमें लगभग 850 बच्चियां पढ़ती हैं। उनके स्कूल की बिल्डिंग टूटी-फूटी थी। इन बच्चियों का वो स्कूल कुछ समय के लिए इसी स्पेशलाइज्ड स्कूल की बिल्डिंग में संचालित होगा और इनके लिए पास में ही 5 एकड़ जमीन पर एक नया शानदार स्कूल बनाया जा रहा है।