सूबे में अब सामान्य जाति के लोगों को भी बैकयार्ड कुक्कुट पालन में लाभ दिया जाएगा। अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के साथ ही पशुपालन विभाग की ओर से सामान्य जाति के लोगों को 50-50 निशुल्क चूजे वितरित किए जाएंगे।
बैकयार्ड कुक्कुट पालन योजना से अनुसूचित जाति व जनजाति वर्ग के लोगों को लाभ दिया जाता है। विभाग की ओर से पहली बार जिला योजना से सामान्य जाति वर्ग के लोगों को निशुल्क चूजे वितरित करने के लिए बजट की मांग की गई है। योजना के तहत जिलेभर में सामान्य जाति के 300 पशुपालकों को लाभ दिया जाएगा। इसके लिए विभाग ने जिला योजना मद में सात लाख पांच हजार रुपये की मांग की है। प्रत्येक पशुपालकों को बैकयार्ड कुक्कुट पालन के लिए 50 चूजों के साथ ही एक जाली व दाने का पैकेट दिया जाएगा।
विभाग की ओर से जिले में इस बार 600 पशुपालकों को बैकयार्ड कुक्कुट पालन में लाभ देने की योजना बनाई गई है। इसमें 300 एससी-एसटी व 300 सामान्य जाति के लोग शामिल हैं। चूजे वितरित करने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से जिला योजना में 14 लाख 10 हजार रुपये की मांग की गयी है|
पशुपालन विभाग के सहायक पशु चिकित्साधिकारी केके जोशी ने कहा कि लाभार्थियों को वन राजा (क्रोइलर) चूजे वितरित किए जाएंगे। यह चूजे रंग-बिरंगे होते हैं। रुद्रपुर में स्थित सरकारी हैचरी में ही हैचिंग की जाती है। जल्द ही पशुपालकों को स्वरोजगार करने के लिए चूजे वितरित किए जाएंगे।