उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठें चरण में 234 यानि 35 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता 5वीं और 12वीं के बीच घोषित की है।
जबकि 382 यानि 57 प्रतिशतउम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता स्नातक और इससे ज्यादा घोषित की हैं।
इनमें 6 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता डिप्लोमा धारक घोषित की हैं वहीं 44 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता साक्षर और 3 उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता असाक्षर घोषित की है।
उम्मीदवारों ने अपनी शैक्षिक योग्यता घोषित नहीं की है।226 यानि 34 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 25 से 40 वर्ष के बीच घोषित की हैं, जबकि 346 यानि 52 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 41 से 60 वर्ष के बीच घोषित की हैं।
चुनाव में 98 यानि 15 प्रतिशत उम्मीदवारों ने अपनी आयु 61 से 80 वर्ष के बीच घोषित की हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के छठें चरण में 65 यानि 10 प्रतिशत महिला उम्मीदवार चुनाव लड़ रही हैं।