tag manger - उत्तर प्रदेश और पंजाब में दोपहर 12:00 बजे तक 22 फ़ीसदी से अधिक मतदान । – KhalihanNews
Breaking News

उत्तर प्रदेश और पंजाब में दोपहर 12:00 बजे तक 22 फ़ीसदी से अधिक मतदान ।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत राज्य के 16 जिलों की 59 विधानसभा सीटों के लिये रविवार सुबह 11 बजे तक औसतन 22.67 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं पंजाब की बात करें को सुबह 11 बजे तक 17.77 प्रतिशत मतदान हुआ।

निर्वाचन आयोग से मिली जानकारी के अनुसार, तीसरे चरण में सुबह नौ बजे तक औसत 8.15प्रतिशत मतदान हुआ। तीसरे चरण में प्रदेश में 16 जिलों के कुल 59 विधानसभा क्षेत्रों में 627 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 97 महिला प्रत्याशी हैं। निर्वाचन आयोग कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक, कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मतदान रविवार सुबह सात बजे शुरू हो गया, जो शाम छह बजे तक चलेगा। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं मिली है।

उत्तर प्रदेश और पंजाब में मतदान शुरू होने के बाद वोटरों की लंबी कतारें लग गई| मिली जानकारी के मुताबिक दोपहर 11:30 बजे तक दोनों राज्यों में करीब 20 फ़ीसदी मतदाता वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके हैं|

पंजाब में 117 विधानसभा सीटों पर पहले 3 घंटे में सुबह 11 बजे तक 17.77% मतदान हुआ है। राज्य के 7 जिलों में 20% से ज्यादा मतदान हुआ है। इनमें सबसे ज्यादा 23.34% मतदान मुक्तसर में हो चुका है, जबकि सबसे कम 12.44% मतदान पठानकोट में हुआ है।

मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी की दोनों सीटों भदौड़ (19.50%) व चमकौर साहिब (22%), भगवंत मान की धूरी सीट (18.50%), प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट (23.80%), सुखबीर बादल की जलालाबाद सीट (21.80%) और कैप्टन अमरिंदर सिंह की पटियाला अर्बन सीट (19%) पर बंपर वोटिंग जारी है। अब तक की वोटिंग में प्रकाश सिंह बादल की लंबी सीट के वोटर पोलिंक के लिहाज से राज्य में पहले स्थान पर चल रहे हैं।

About admin

Check Also

महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान

महाकुंभ में अतिरिक्त मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन होगा आसान

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के आयोजन को लेकर युद्धस्तर पर तैयारियां चल रही हैं। दिव्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *