उत्तर प्रदेश के मंत्री व कैंट विधानसभा प्रत्याशी ब्रजेश पाठक की धारम्पत्नी नम्रता पाठक जी ने मोहोम्मद बाघ क्लब (MB Club) के कर्मचारियों के साथ एक बैठक की,इस बैठक का आयोजन सदर लखनऊ व्यापार मंडल के अध्यक्ष सतवीर सिंह राजू ने किया। राजू ने बताया की मोहोम्मद बाघ क्लब के सभी कर्मचारियों ने नम्रता पाठक पर फूलों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया।सभी करमचारियों ने उत्साह से श्रीमती नम्रता को आश्वासन दिया की उन सभी के वोट ब्रजेश पाठक के साथ है।
श्रीमती नम्रता ने सभी को शत प्रतिशत वोट करके भारतीय जनता पार्टी को समर्थन देने की अपील की, उन्होंने यह भी बताया कि वह उनके हर दुःख सुख में उनके साथ हैं, नम्रता पाठक ने कर्मचारियों की समस्याएँ सुनी और चुनाव के उपरांत उन समस्याओं के निस्तारण हेतु जो भी कार्यवाही होगी वो करने की अपील की।
राजू ने कहा की जब मैं सभासदी का चुनाव लड़ा था तो 165 में से 150 वोट मुझे आपलोगों ने दिए थे,जो प्यार और विश्वास आपलोगों ने मुझे दिया है उसको कभी कम नहीं होने दूँगा,हर दुःख सुख में आपके साथ खड़ा था और खड़ा रहूँगा।मा ब्रजेश पाठक को शाट प्रतिशत वोट देकर विजयी बनाए।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री नानक चंद लखमानी,रूप देवी,रीना सिंघनीय,संजय अवस्थी,महिंदर राजू,स्वाति सिंह, ममता,राखी,नीतू सिंह,आरती,नारायण,अभिषेक,निहारिका,सोनिका मिश्रा,डा. निर्मला,सुनील वाधवानी आदि उपस्थित थे।