पटना: बिहार में विधान परिषद के लिए चुनाव होना है | बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी समझ से उम्मीदवारों के नाम फाइनल किये है| आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद की सहमति मिलने के बाद आज 13 फरवरी रविवार को इन प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी गयी|
बिहार विधान परिषद चुनाव हेतु राजद ने कुल 21 प्रत्याशियों की सूची जारी की है|पटना से कार्तिकेय कुमार, भोजपुर, बक्सर से अनिल सम्राट, गया से रिंकू यादव, नालंदा से वीरमनी कुमार, रोहतास से कृष्ण सिंह, औरंगाबाद से अनुज सिंह, सारण से सुधांशु रंजन पांडेय, सीवान से विनोद जयसवाल, दरभंगा से उदय शंकर यादव, पूर्वी चंपारण राजेश कुमार रौशन, पश्चिमी चंपारण सौरव कुमार, मुजफ्फरपुर शंभू सिंह को उम्मीदवार बनाया है|
वैशाली से सुबोध राय, सीतामढ़ी शिवहर से कब्बू खिरहर, मुंगेर, जमुई लखीसराय से अजय सिंह, कटिहार से कुंदन कुमार, सहरसा मधेपुरा से डॉ अजय सिंह, मधुबनी से मेराज आलम, गोपालगंज से दिलीप सिंह, बेगूसराय खगड़िया से मनोहर यादव, भागलपुर
सीपीआई से संजय यादव को राजद ने अपना प्रत्याशी बनाया है| पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा के सीटों पर अभी उम्मीदवार का नाम तय नहीं हो पाया है|प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बताया कि महागठबंधन की ओर से 20 राजद और एक सीट सीपीआइ को दी गई है| पूर्णिया, समस्तीपुर और नवादा के प्रत्याशियों की घोषणा भी जल्दी कर दी जाएगी |