राजधानी भोपाल में 10000 गायों की क्षमता वाली हाईटेक गौशाला बनाए जाने को मंजूरी मिल गई है जिसमें शुरुआत में 2000 गायों को रखा जाएगा। भोपाल के कलेक्टर कौशल्या विक्रम सिंह ने कहा कि गौशाला का काम एक महीने में पूरा कर लिया जाएगा।
मिली जानकारी अनुसार करीब 10 करोड़ रुपये की लागत से बन रही हाईटेक गौशाला में गायों के हेल्थ को मॉनिटर करने के लिए हर गाय का हेल्थ कार्ड बनाया जाएगा, जिसकी निगरानी डॉक्टर की विशेष टीम करेगी। इसके अलावा हाईटेक गौशाला में रनिंग एस्केलेटर के जरिए गायों को नहलाने और उनकी साफ सफाई का काम किया जाएगा। इस गौशाला में मशीनों द्वारा पशु आहार तैयार किया जाएगा ।
उल्लेखनीय है कि गौशाला में रह रही गायों के घूमने की मॉनिटरिंग जीपीएस के जरिए की जाने की योजना है ताकि जाना जा सके कि गाय गौशाला के अंदर और बाहर कितना विचरण कर रही है। भोपाल में बन रही इस गौशाला मे आस पास के क्षेत्रों की गायों को रखा जा सकता है।
ग्रामीण यांत्रिकी विभाग द्वारा लगभग 15 करोड़ रुपए की लागत की गौ-शाला का निर्माण कार्य कराया जाएगा। नगर निगम एवं पशुपालन विभाग नोडल एजेंसी होंगे. गौ-शाला को स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट और जिला पंचायत द्वारा फंड प्रदान किया जाएगा. गौ-शाला का संचालन नगर निगम द्वारा किया जाएगा. गौ-शाला का निर्माण तीन चरणों में होगा, जिसमें प्रथम चरण में लगभग 2 हजार पशु क्षमता का निर्माण किया जाएगा।
भोपाल के बरखेड़ी अब्दुल्ला क्षेत्र में प्रस्तावित अत्याधुनिक गौशाला निर्माण के संबंध में कलेक्टर ने समीक्षा बैठक की है। जिसम बताया गया है कि प्रथम चरण में 2,000 गायों की क्षमता वाले क्षेत्र का निर्माण कार्य तेजी से प्रारंभ करने की योजना बनाई गई है।
भोपाल की अत्याधुनिक गौशाला में गायों को भूसा, हरा चारा और पशु आहार कन्वेयर बेल्ट के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। यहाँ गाय के गोबर और मूत्र से विभिन्न उत्पाद तैयार करने की व्यवस्था भी होगी, साथ ही जैविक खाद निर्माण के लिए संयंत्र स्थापित किया जाएगा। गौशाला में घायल और बीमार गायों के उपचार के लिए एक विशेष चिकित्सा वार्ड का निर्माण किया जा रहा है, जिससे सड़कों पर घायल गायों का भी उपचार हो सके।