tag manger - एएलएस एम्बुलेंस सेवा ने यूपी में दो वर्ष पूरे किए – KhalihanNews
Breaking News

एएलएस एम्बुलेंस सेवा ने यूपी में दो वर्ष पूरे किए

लखनऊ- मेड केयर 365 प्रा० लि0 द्वारा संचालित एडवांस एम्बुलेंन्स सेवा (ए.एल.एस टॉल फ्री   न०: 0522-2466510) जो कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा निशुल्क सेवा प्रदान करती है, गुरुवार 17 अगस्त को दो वर्ष पूरे हो गये। इस सेवा के तहत संचालित एम्बुलेंसों ने अब तक दो लाख से अधिक (2,34,590) गंभीर मरीजों को उच्चीकृत अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाई है। ए.एल.एस एम्बुलेंस सेवा के दो वर्ष पूरे होने के मौके पर गुरूवार को इस सेवा के विभूति  खण्ड गोमती नगर स्थित कार्यालय में वार्षिक समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान केक काटा गया और कर्मचारियों ने गीत-संगीत के कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह में एएलएस सेवा को संचालन करने वाली संस्था मेडकेयर 365 के प्रोजेक्ट हेड (यूपी)दीपक खरबंदा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप प्रदेशवासियों को बेहतर और त्वरित एम्बुलेंस सेवा उपलब्ध कराने के लिए हमारी संस्था आगे भी प्रयासरत रहेगी।

वर्तमान में एएलएस एम्बुलेंस सेवा के तहत उत्तर प्रदेश में 250 एम्बुलेंस संचालित है। समारोह के दौरान संस्था के कई पदाधिकारी और काफी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे ।

About

Check Also

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

सभी ग्राम पंचायतों में हीट वेव, आग लगने, वज्रपात तथा अन्य आपदाओं से बचाव के लिए चलेगा अभियान

उत्तर प्रदेश में बढ़ती गर्मी और लू के प्रकोप से बचाव के लिए मुख्यमंत्री योगी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *