tag manger - गन्ना-किसानों के लिये कृषि वैज्ञानिकों की लाभकारी सलाह – KhalihanNews
Breaking News

गन्ना-किसानों के लिये कृषि वैज्ञानिकों की लाभकारी सलाह

बदलते मौसम और तेज गर्मी को देखते हुए गन्ना उत्पादक किसानों को कृषि वैज्ञानिकों ने बरसात होने तक के लिये सलाह दी है –
सूखे से बचाने के लिए आवश्यकतानुसार सिंचाई करते रहें| इस माह में अगेती चोटीबेधक के नियंत्राण के लिए सिंचाई करते रहें साथ ही सेवीडाल 4:4 जी फोरेट-10 जी कर्टप 25 कि.ग्रा./हेक्टेसर या क्लोरोपायरीपफास 20 ई.सी.लीटर 700 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें, जब अंडे एवं पतंगें दिखाई पड़े|
अगेती चोटीबेधक के लिए ट्राइकोकार्ड 4/हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें| फसल की अच्छी बढ़वार कीट नियंत्रण एवं पोषक तत्वों की कमी के लिए यूरिया मैक्रोन्यूट्रीएंट का 2 प्रतिशत घोल एवं कीटनाशक रसायन जैसे एंडोसल्पफान मेटासिड या क्यूनालफास 20 ई.सी का एक प्रतिशत घोल का छिड़काव करें|
यदि बसंतकालीन बुआई के समय खरपतवार नियंत्राण के लिए ऐट्राजीन का प्रयोग किया है तो इस माह 2-4 डी 1कि.ग्रा. सक्रिय तत्व छिड़काव करें|

जून महीने के लिए सलाह दी गयी है-

उर्वरक की शेष मात्रा इस माह अवश्य पूर्ण कर लें|
गुड़ाई पूर्ण करने के पश्चात मिट्टी चढ़ाई का कार्य अवश्य करें|
खरपतवार नियंत्राण के लिए निंदाई करें|
खरपतवार नियंत्रण के लिए 2, 4 डी. 1 किग्रा. सक्रिय तत्व 500-600 लीटर पानी में घोल बनाकर छिड़काव करें|

जुलाई महीने के आवश्यक कार्य –

गन्ने के जिन खेतों का ब्यात पूरा हो चुका है उनमें मिट्टी चढ़ा दे|
चोटीबेधक की मादा तिल्ली जुलाई में पत्तियों की निचली सतह पर समूह में अंडे देती हैं|
अंडे वाली पत्तियों को नष्ट कर दें तथा कार्बोफ्रयूरान 3 जी. 25 क्विंटल/हेक्टेयर की दर से अवश्य प्रयोग करें|
चोटीबेधक के नियंत्राण के लिए ट्राइकोकार्ड 4/हेक्टेयर की दर से प्रयोग करें|
गुरदासपुरबेधक के नियंत्रण के लिए सूखे अगोले को काटकर जमीन में दबा दें तथा क्लोरोपायरीपफाॅस 20 ई.सी./लीटर का प्रति हेक्टेयर की दर से छिड़काव करें|
जल निकासी का उचित प्रबंधन करें|
वर्षा के दिनों में पर्याप्त वर्षा न होने पर 8-10 दिनों के अंतराल पर सिंचाई करते रहें|
सूखे से बचने, जल के समुचित उपयोग और बिजली की कमी से निपटने के लिए ड्रिप सिंचाई प्रयोग करें|
सफेद गिडार के नियंत्राण के लिए लाइट ट्रैप या पौधों पर कीटनाशी छिड़काव कर नियंत्राण करें|
शरदकालीन गन्ने को गिरने से बचाने के लिए बंधाई अवश्य करें|

About admin

Check Also

मनरेगा मज़दूरों का मेहनताना 7% बढ़ा , बजट में 86,000 करोड़ रुपये

मनरेगा मज़दूरों का मेहनताना 7% बढ़ा , बजट में 86,000 करोड़ रुपये

ग्रामीण विकास मंत्रालय ने हाल ही में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *