tag manger - अमेठी : मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण । – KhalihanNews
Breaking News

अमेठी : मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण ।

 जिलाधिकारी ने प्रशिक्षण स्थल का किया निरीक्षण 23 कार्मिक प्रशिक्षण से रहे अनुपस्थित

अनुपस्थित कार्मिक 4 फरवरी को प्रशिक्षण प्राप्त कर लें अन्यथा दर्ज होगी एफआईआर – डीएम

अमेठी । विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 को निष्पक्ष, सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए आज मनीषी महिला महाविद्यालय व इंदिरा गांधी पीजी कॉलेज गौरीगंज के 20 कक्षों में 40 मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से मतदान कार्मिकों को प्रथम प्रशिक्षण दिया गया, प्रशिक्षण कार्यक्रम का जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने निरीक्षण कर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे कार्मिकों से पूरी निष्ठा के साथ प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, प्रशिक्षण दो पालियों में दिया गया, जिसमें प्रथम पाली में 800 तथा द्वितीय पाली में 800 कुल 1600 मतदान कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया, आज प्रशिक्षण के दौरान कुल 1577 मतदान कार्मिकों ने उपस्थित होकर अपना प्रशिक्षण प्राप्त किया, 23 कार्मिक प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहे। जिनमें उमेश सिंह, चंद्रशेखर सिंह, जगदीश व्दिवेदी, दिनेश द्विवेदी, विनोद मिश्र, विजय मिश्र, महेश शर्मा, विजय शर्मा, कुशाग्र यादव, अजय तिवारी, देवेंद्र शर्मा, सुरेश तिवारी, तेज बहादुर सिंह, नीरज त्रिवेदी, विकास कुमार, मोहम्मद फारुक, राकेश मिश्र, राहुल यादव, प्रवीण त्रिपाठी, अरुण मिश्र, अमित कुशवाहा, सुमित पांडेय व राम शंकर के नाम शामिल हैं। अनुपस्थित रहे कार्मिकों को जिलाधिकारी ने 4 फरवरी को अनिवार्य रूप से अपना प्रशिक्षण प्राप्त करने के निर्देश दिए, अन्यथा की स्थिति में संबंधित कार्मिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, प्रभारी प्रशिक्षण अधिकारी अजय सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरीगंज गुरमीत सिंह, सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।

About admin

Check Also

पूर्वोत्तर राज्यों में दाल और बागवानी फसल उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

पूर्वोत्तर राज्यों में दाल और बागवानी फसल उत्पादन बढ़ाने की तैयारी

गुवाहाटी में आयोजित एक दिवसीय राउंड टेबल कांफ्रेंस में भारत सरकार के उपभोक्ता मामले विभाग …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *